जसपुर : नादेही चीनी मिल में झुलसे श्रमिक का इलाज न कराने विधायक आदेश चौहान ने लगाई ठेकेदार को फटकार

2457
27691

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : नादेही चीनी मिल में झुलसे श्रमिक का इलाज न कराने विधायक आदेश चौहान ने ठेकेदार को फटकार लगाई।

बता दें कि बीते दिनों नादेही चीनी मिल में बॉयलर पर कार्य करते हुए एक श्रमिक झुलस गया था। श्रमिक के झुलसने के बाद ठेकेदार ने उसका इलाज नहीं कराया। नाराज चीनी मिल श्रमिकों ने जसपुर विधायक आदेश चौहान को स्थिति के बारे में बताया। विधायक ने चीनी मिल पहुंचकर ठेकेदार को बुलाकर उसे फटकार लगाई।

नादेही शुगर मिल के प्रधान प्रबंधक विवेक प्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि ठेकेदार से बात हो गयी है। उसने श्रमिक को पूरा इलाज कराने के लिए काशीपुर के हॉस्पिटल भेजा है।

वहीं विधायक आदेश चौहान ने बताया कि श्रमिक के झुलसने के बाद ठेकेदार ने लापरवाही के चलते उसका इलाज नहीं कराया और ना ही ठेकेदार द्वारा श्रमिक को हेलमेट दस्ताने और जूते दिये गये थे। उन्होंने बताया कि प्रधान प्रबंधक विवेक प्रकाश से वार्ता करने के बाद ठेकेदार श्रमिक का पूरा इलाज कराने को तैयार हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here