जसपुर : अधिवक्ताओं के भंडारे में विधायक ने भी लिया उड़द चावल का आनंद

0
550

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : अधिवक्ताओं द्वारा पवित्र श्रावण मास के शुभ अवसर पर भंडारे का आयोजन किया गया।

कृषि उत्पादन मंडी परिषद परिसर में बार एसोसिएशन जसपुर के नेतृत्व में अधिवक्ताओं द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जहां श्रद्धालुओं ने भारी संख्या में प्रसाद ग्रहण कर धर्म लाभ कमाया। वरिष्ठ अधिवक्ता विजेंद्र चौधरी ने बताया कि अधिवक्ताओं द्वारा सावन मास के पवित्र शुभ अवसर पर प्रतिवर्ष भंडारे का आयोजन किया जाता है। विगत वर्ष कोरोना काल के चलते भंडारे का आयोजन नहीं किया गया था। अधिवक्तागण स्वयं आस्था रखते हुए सावन के महीने में भंडारे का आयोजन किया करते हैं। जहां भारी संख्या में श्रद्धालु आकर भंडारे का आनंद लेते हैं।

इस अवसर पर विधायक आदेश चौहान, उप जिला अधिकारी सीमा विश्वकर्मा, तहसीलदार पूनम पंत, बार एसोसिएशन अध्यक्ष दिनेश कौशिक, सुंदर पाल सिंह, रवि चौधरी, प्रमोद कुमार, निर्भय जैन, मनवीर अली, राजीव कुमार, राजेंद्र कुमार, विवेक अग्रवाल, अरविंद कुमार, बाल किशोर, संदीप चौधरी, प्रदीप कुमार, मनोज चौधरी, उमेश विश्नोई, मौ. अजमल, रूबी सिद्दीकी, प्रदीप गोयल, जगदीश अरोरा, अंकुर, विमल बंसल, विकास अग्रवाल, भावेश चंद्र मित्तल आदि मौजूद रहे।