विधायक जीना ने समीक्षा बैठक कर ब्लॉकस्तरीय अधिकारियों को किया निर्देशित

0
199

मोहित गोयल
सल्ट (महानाद) : बुधवार को सल्ट विकासखंड के ब्लॉक सभागार में बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता विधायक महेश जीना द्वारा की गई जिसमें विकास खण्ड स्तर के सभी अधिकारी गण उपस्थित रहे।

विधायक महेश जीना ने सभी विभागों से जानकारी ली और जिस विभाग में जो समस्याएं आ रही थी उसे ध्यान में लेते हुए उच्च अधिकारियों को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि किसी भी विभाग में परेशानियों को अपने स्तर से भी समाधान करने का प्रयास किया जाएगा। सभी विभागों द्वारा क्षेत्र में पूर्व एवं वर्तमान में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी से विधायक जी को अवगत कराया गया। जिसमें खण्ड विकास अधिकारी द्वारा मनरेगा योजना में कार्यों की स्थिति, विधायक निधि, राशन कार्डों की व्यवस्था, समाज कल्याण पेंशन, एससी योजना, खाद्यान्न की स्थिति एवं स्टाफ की स्थिति के साथ-साथ कृषि विभाग द्वारा क्या क्या योजनाएं संचालित है एवं उनकी प्रगति के बारे में जानकारी ली गई।

पशुपालन विभाग द्वारा बकरी, मुर्गियों के वितरण के बारे में, उद्यान विभाग द्वारा अच्छे एवं उच्च (हाईब्रिड) प्रजाति के पौधे वितरण, नये फलदार पौधो का वितरण करने को निर्देशित किया गया। खण्ड शिक्षा अधिकारी को भी निर्देशित किया गया कि सभी विद्यालयों में बायोमेट्रिक उपस्थिति लागू करना सुनिश्चित करें अन्यथा वेतन रोका जाये। बाल विकास, गौरा कन्या धन की स्थिति, अन्य कई नई योजनाओं के बारे में जानकारी ली गई तथा विद्यालय में बच्चों को शुद्ध एवं पौष्टिक आहार दिया जाये इसके लिए निर्देशित किया।

जल निगम एवं जल संस्थान द्वारा हर घर नल योजना में जल के कार्य की सम्पूर्ण जानकारी ली एवं उसमें जो परेशानी आ रही है उन्हें सम्बंधित विभागों द्वारा निवारण करने को कहा गया।

वहीं विधायक ने हन्सी ढुंगा गुजुरुकोट, कोटेश्वर शशिखाल, किमूरौला भौनडांडा, पेयजल योजनाओं के कार्याे की समीक्षा भी की। विद्युत विभाग द्वारा विद्युत पोल लगाने एवं क्षेत्र में विद्युत खपत जरूरत को पूर्ण करने पर सख्ती से निर्देशित किया।

बैठक में खण्ड विकास अधिकारी, ब्लॉक के सभी ग्राम पंचायत एवं ग्राम विकास अधिकारी, कृषि विभाग के अधिकारी, उद्यान विभाग के अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, विद्युत विभाग के अधिकारी, बाल विकास विभाग, जल निगम एवं जल संस्थान के अधिकारी, पशुपालन विभाग, मण्डल अध्यक्ष सल्ट, विधायक जीना के निजी सचिव हरिराम आर्या, नरेन्द्र भण्डारी आदि अधिकारी एवं पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।