विधायक ने मेधावी छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित…

0
116

डोईवाला। रेडियंट पब्लिक स्कूल के दसवें वार्षिक उत्सव पर विद्यालय के मेधावी छात्र छात्राओं और बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करने वालो को सम्मानित किया गया।

इस दौरान डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला ने बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए कहा कि कड़ी मेहनत, लगन और गुरूओं के आर्शीवाद से बड़े से बड़े लक्ष्य को भी पाया जा सकता है। पुरस्कार पाने वालो मे बोर्ड परीक्षा के टापर आर्यन चौधरी, तनयम अग्रवाल, विनीता, रमन सिंह, मीमांसा आदि छात्र छात्राऐ रहे।

पुरस्कार विधायक गैरोला, राजेश नैथानी, विद्यालय के प्रबंधक रामेश्वर लोधी, पूर्व ब्लाक प्रमुख नगीना रानी ने संयुक्त रूप से दिए। इस अवसर पर इंडियन आयल के चीफ इंजीनियर देवेश कुमार, एटा विधायक विपिन कुमार वर्मा, मनीष नैथानी, अमित सिंह, अश्विनी गुप्ता आदि मौजूद रहे।