मोहित गोयल
सल्ट (महानाद) : सल्ट तहसील में विधायक महेश जीना द्वारा आधार केंद्र का शुभारंभ किया गया। लंबे समय से यहां आधार केंद्र ना होने की वजह से सल्ट के लोगों को आधार कार्ड बनवाने के लिए यहां से दूर रामनगर और दूसरी जगह जाना पड़ता था जिसकी वजह से काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था, सल्ट विधायक महेश जीना ने सल्ट तहसील में आधार केंद्र का शुभारंभ करके यहाँ के लोगों को होने वाली परेशानियों से निजात दिलाई।
उप जिलाधिकारी पांडेय ने बताया कि यहाँ पर आधार कार्ड रोज सुबह 11 बजे से दिन के 2 बजे तक बनाये जायेंगे।
वहीं, विधायक जीना ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सल्ट जाकर वहाँ ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ भी किया। जीना ने कहा कि कोरोना काल में ऑक्सीजन की कमी की वजह से पूरे देश में बहुत लोगों को अपनी जान गंवानी पडी है, जिसमें उनके खुद के भाई पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह जीना व उनकी धर्मपत्नी को भी अपनी जान गंवानी पड़ी थी। भविष्य में ऑक्सीजन की कमी की वजह से किसी को अपनी जान ना गवानी पड़े इसके लिए उन्होंने आज यहाँ ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया। विधायक महेश जीना ने अपने छोटे भाई पूर्व विधायक सुरेंद्र जीना को याद करते हुए कहा कि वे अपने भाई के सपनों को साकार करने के लिए संकल्पबद्ध हैं। वे सल्ट के विकास के लिए हर उस परीक्षा को देने को तैयार हैं जो उन्हें देनी पड़ेगी।
उन्होंने 2022 में अपनी मजबूत दावेदारी रखते हुए कहा कि सल्ट के हर क्षेत्र (शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पानी-बिजली, राशन हर क्षेत्र) में वे सल्ट की जनता के साथ कदम से कदम मिलाकर चलेंगे और रास्ते में आने वाली हर परेशानी को दूर करेंगे।
उद्घाटन समारोह में भाजपा कार्यकारी सदस्य नरेंद्र भंडारी, मंडल अध्यक्ष विक्रम बिष्ट, महिला मोर्चा अध्यक्ष प्रेमा देवी, जिला पंचायत सदस्य नैकणा मंजू देवी, पूर्व मंडल अध्यक्ष नंदन सिंह बिष्ट, पूर्व बीडीसी सदस्य गणेश रावत, पूर्व प्रधान महेंद्र सिंह राणा, भाजपा कार्यकर्ता दिनेश पंवार, वीरेंद्र सिंह रावत, सुजीत चौधरी, भीम सिंह, मंडल मंत्री दलबीर सिंह, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष महिपाल सिंह, विनोद ध्यानी, भगवती रावत, और अनेकों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों में चिकित्साधिकारी डॉ. अफजल खान, डॉ. अक्षय कुमार, डॉ. सैफी, एएनएम संगीता खाती, सरिता राणा, मीना भट्ट, फार्मसिस्ट हरीश चौनियाल, टीआर रौथाण व अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।