विधायक नवीन दुम्का ने कोविड-19 के रोकथाम के लिए जारी किये लाखों

0
109

रिम्पी बिष्ट
हल्दूचौड़ (महानाद) : लालकुआं विधायक नवीन दुम्का ने बताया कि कोविड-19 के रोकथाम के लिए विधायक विकास निधि 2021-22 से निम्न धनराशि जारी करने की संस्तुति की गई है –
1. विधानसभा क्षेत्र लालकुआं की 115 आशा वर्करों के लिए प्रत्येक को 15 वस्तुओं की एक किट, जिसकी लागत 3,34,305 रुपये।
2. 137 दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों को एक बैटरी चलित मशीन व साथ में सैनिटाइजर जिसकी कीमत 3,83,600 रुपये।
3= सभी राजकीय चिकित्सालय, पुलिस कोतवाली, थाना, चैकियों व बहुद्देशीय किसान सेवा सहकारी समितियों में ऑटोमेटिक हैंड सेनीटाइजर मशीन मय सैनिटाइजर जिसकी कीमत 1,15,000 रुपये व विधानसभा के 174 आंगनबाड़ी केंद्रों व उप केंद्रों सहायक केंद्रों पर कोविड-केयर किट इसकी कुल लागत 5,05,800 रुपये। साथ ही विधानसभा लालकुआं के सभी एएनएम सेंटर जिनकी कुल संख्या 13 है, में कोविड केयर किट लागत 37,791 रुपये जारी करने की संस्तुति की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here