मुरादाबाद (महानाद) : यूपी के मुरादाबाद में भाजपा नेता की गोली मारकर नृशंस हत्या कर दी गई। हत्याकांड की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने 4 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
आपको बता दें कि मामला मझोला थाना क्षेत्र में दिल्ली रोड स्थित पार्श्वनाथ प्रतिभा अपार्टमेंट में रहने वाल भाजपा किसान मोर्चा के नेता अनुज चौधरी बृहस्पतिवार की शाम 5 बजे वो अपने भाई के साथ पार्क में टहलने के लिए निकले थे। उसी समय पहले से घात लगाये बाइक सवार तीन हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर उनकी हत्या कर दी। उनके शरीर में 3 गोलियां लगी हैं जबकि मौके से चार खाली कारतूस बरामद हुए हैं। आसपास के लोगों ने अनुज चौधरी को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
अनुज के परिजनों ने असमोली ब्लॉक प्रमुख के पति प्रभाकर, बेटे अनिकेत तथा अमरोहा के भवालपुर के अमित और पुष्पेंद्र पर अनुज की हत्या करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है।
घटना के पीछे असमोली (संभल) के ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान हुई रंजिश बताई जा रही है। अनुज चौधरी ने वर्ष 2021 में भाजपा प्रत्याशी के रूप में असमोली ब्लॉक प्रमुख का चुनाव लड़ा था, लेकिन 10 मतों से हार गये थे। कुछ दिन पहले वे अविश्वास प्रस्ताव भी लाए थे लेकिन वोटिंग से पहले ही ब्लज्ञॅक प्रमुख संतोष देवी हाई कोर्ट से स्टे ले आई थी। इसी बात को लेकर प्रभाकर और अनुज में रंजिश चली आ रही थी।
एसएसपी हेमराज मीणा ने बताया कि आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमों द्वारा संभावित जगहों पर दबिशें दी जा रही हैं।