spot_img
spot_img
Thursday, January 15, 2026
spot_img

मुरादाबाद : कंपाउंडर ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर की थी डॉक्टर से लूट

रोहित सक्सैना
मुरादाबाद (महानाद) : पुलिस ने विगत 18 जून को डॉक्टर के साथ हुई लूट का खुलासा करते हुए 4 युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पकड़े गये युवक बीबीए और एलएलबी के छात्र हैं और नशे के आदि हैं।

एसपी ग्रामीण संदीप कुमार मीना ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत 18 जून 2023, रविवार की देर रात्रि को गोविंद नगर निवासी डॉ. लक्ष्मण पाकबड़ा थाना क्षेत्र से अपना अस्पताल बंद कर घर लौट रहे थे कि मैनाठेर थाना क्षेत्र में दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर इनोवा गाड़ी में सवार 5 बदमाशों ने तमंचे के बल पर उनसे 80 हजार रुपये और आईफोन लूट लिया था। विरोध करने पर बदमाशों ने डॉक्टर की हॉकी से पिटाई की और डॉक्टर की कार की चाबी लेकर मूंढापांडे की तरफ भाग गये। घायल डॉ. किसी तरह घर पहुंचा और फिर अपने साथ हुई लूट की सूचना पुलिस को सूचना दी।

डॉक्टर लक्ष्मण की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की और शुक्रवार को मैंनाठेर पुलिस ने डॉक्टर के साथ लूट की घटना को अंजाम देने वाले चार युवकों अनस, हुजेफ, जहांगीर, व नाजिम को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उनका एक साथी फरार होने में कामयाब हो गया। एसपी ने बताया कि पकड़े गए युवक शुक्रवार को मैनाठेर थाना क्षेत्र में लूट की घटना को अंजाम देने की फिराक में थे, तभी उन्हें मुखबिर की सूचना पर बस्तौर से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया आरोपियों को पकड़ने के लिए हाईवे सहित तमाम अन्य जगहों के सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए।

एसपी मीना ने बताया कि आरोपी नाजिम पूरी घटना का मास्टरमाइंड है। नाजिम पूर्व में डॉक्टर लक्ष्मण के अस्पताल में कंपाउंडर का काम करता था। 20 दिन पहले उसने वहां से काम छोड़ दिया था और अपने दोस्तों अनस, जहांगीर, हुजैफ व शावेज़ को बताया कि डॉ. लक्ष्मण देर रात अस्पताल बंद कर मोटी रकम लेकर अपने घर जाते हैं। जिसके बाद सभी आरोपियों ने योजना बनाकर डॉक्टर के साथ लूट की वारदात को अंजाम दे डाला।

एसपी ग्रामीण ने बताया जिस इनोवा गाड़ी से लूट की घटना को अंजाम दिया गया था वह अनस की है। उसके पिता अकरम पठान का अच्छा खासा कारोबार है। वह नर्सरी लगाने का ठेका लेते हैं। अनस के पिता ने दो शादी की हैं। अनस ने बताया कि उसके पिता उसे खर्चे के लिए पैसे नहीं देते इसलिए उसने लूट जैसी संगीन वारदात को अंजाम दिया था।

पुलिस ने 1. अनस पुत्र अकरम पठान निवासी गजरौला, थाना हसनपुर, जिला अमरोहा, 2. जहांगीर आलम पुत्र कमरे आलम निवासी करनपुर, थाना पाकबड़ा, 3. मोहम्मद हुज़ैफ पुत्र मुशाहिद हुसैन निवासी डींगरपुर, थाना मैनाठेर तथा मास्टरमाइंड 4. नाजिम पुत्र मोमिन सैफी निवासी लोधीपुर राजपूत, थाना पाकबड़ा को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया हैं। फरार आरोपी शावेज पुत्र इस्तकार निवासी करुला की तलाश की जा रही है।

आरोपियों के पास से दो अवैध तमंचे, 4 कारतूस, 1 चाकू, 1 हॉकी, लूटी गई वैगनआर कार की चाबी तथा 40 हजार रुपए बरामद हुए हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles