मुरादाबाद : देवर ने चाकू से गोद-गोदकर ले ली भाभी की जान

0
271

मुरादाबाद (महानाद) : एक देवर ने सब्जी काटने वाले चाकू से अपनी भाभी को बड़ी ही बेरहमी से गोदकर जान ले ली। देवर ने भाभी पर चाकू से तब तक वार किए, जब तक उसकी मौत नहीं हो गई।

बता दें कि 32 साल का इमरान अपने भाई मौ. परवेज के साथ कटघर थाना क्षेत्र के मौहल्ला मकबरा प्रथम में खान साहब नाम के फाटक के पास रहता है। परवेज ने बताया कि शनिवार की रात्रि लगभग 8 बजे उसे भाई इमरान ने उनकी पत्नी तराना (37 वर्ष) पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। वे खून से लथपथ फर्श पर पड़ी अपनी पत्नी को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जहां मृतका तराना परवीन के पति मौहम्मद परवेज का कहना है कि उनके भाई ने उसकी बीवी को मार डाला है वहीं परवेज के एक रिश्तेदार का आरोप है कि परवेज झूठ बोल रहा है।

वहीं मामले में जानकारी देते हुए कोतवाल कटघर गजेंद्र सिंह ने बताया कि महिला के शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। हत्यारोपी देवर इमरान को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु कर दी है। जांच के बाद ही हत्या के कारणों का पता चल पायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here