सांसद अजय भट्ट पहुंचे जसपुर, कार्यकर्ताओं को अपने आप भूनकर खिलाई कचरी

0
471

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : सांसद अजय भट्ट ने जसपुर विधान सभा का दौरा कर कई योजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया।

बृहस्पतिवार को सांसद अजय भट्ट ने विधानसभा के कई स्थानों का दौरा कर चल रही विकास योजनाओं का निरीक्षण किया तो कई निर्माण कार्यों की घोषणा भी की। इस दौरान उन्होंने जनता से मिल कर उनकी समस्याओं को भी सुना। इसके उपरांत सांसद भट्ट पूर्व विधायक डॉ. शैलेंद्र मोहन सिंघल के कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने कार्यकर्ताओ से मुलाकात की।

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पंतनगर में तीन हजार मीटर का रनवे तैयार करवा रहे हैं। पंतनगर में बड़ी फ्लाइटें भी रात को रुक सकेंगी। उन्होंने दावा किया कि एम्स सेटेलाइट सेंटर बनाने के प्रयास चल रहे हैं। इसमें सभी सुविधाएं होंगी। ऋषिकेश से भी बड़ा एम्स कुमांऊ में बनाएंगे। उन्होंने कहा कि हम फोरेंसिक यूनिट लेकर आए हैं, जगह की तलाश है। रुद्रपुर शिक्षा विभाग के पास भूमि है। हस्तांतरण के बाद काम शुरू होगा। शिलान्यास के लिए पीएम मोदी और गृहमंत्री से आग्रह किया जाएगा।

इससे पहले पूर्व विधायक डॉ. सिंघल ने सांसद से चीनी मिल में पूर्णकालिक जीएम, स्टेडियम निर्माण की मांग के साथ ही इस बार निकाय चुनाव में अपना ही अध्यक्ष होने का भरोसा दिलाया। सांसद अजय भट्ट ने दुर्गापुर, करनपुर, टीला, हल्दुआ, भवानीपुर, मंझरा में जनता से भेंटकर उनकी समस्याएं सुनीं। हल्दुआ और टीला में श्मशान घाट भवन निर्माण के लिए पांच-पांच लाख की घोषणा की। गांव मझरा में महर्षि कश्यप पार्क में सौन्दर्यीकरण के लिए धनराशि देने की बात कही।

सांसद ने गांव भवानीपुर में बन रहे 1264 पीएम आवासों का निरीक्षण कर मार्च तक पात्रों को देने के निर्देश दिए। इसके बाद गांव नारायणपुर में 4 करोड़ 45 लाख तो गांव अमियावाला में करीब 2 करोड़ रुपये की पेयजल योजनाओं का लोकार्पण किया। सांसद ने अमियावाला-संयासीवाला जर्जर मार्ग को एक माह में बनाने के ईई लोनिवि को निर्देश दिए। पूरनपुर में पेयजल योजना के लिए खोदी गई सड़कों को 13 दिन में ठीक करने को कहा। गांव रहमापुर में बड़ देवता मंदिर के पीपल पेड़ से क्षतिग्रस्त हुए नाले को आपदा मद के तहत दस लाख रुपये से निर्माण कराने को डीएम से कहा। उन्होंने ग्राम गढ़ी हुसैन में श्मशान घाट, धर्मपुर में उच्च प्राथमिक स्कूल के लिए दो-दो लाख रुपये देने की घोषणा की।

सांसद अजय भटट ने कहा कि श्रद्धालुओं के लिए पूर्णागिरी मंदिर में दर्शनों को आसान बनाने को जसपुर से टनकपुर तक मेट्रो ट्रेन चलाने की कवायद शुरू कर दी गई है। राज्य सरकार ने इसके लिए एक टीम का भी गठन कर दिया है। उन्होंने जसपुर क्षेत्र में जल जीवन मिशन के तहत बनी साढ़े छह करोड़ रुपये की दो पेयजल योजनाओं का लोकार्पण किया। साथ ही क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए 35 लाख रुपये की घोषणा भी की। सांसद ने करीब 12 स्थानों का भ्रमण किया। कार्यक्रम का संचालन विशाल कुमार एवं अध्यक्षता राजकुमार ने की।

इस दौरान जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा, पूर्व विधायक डॉ. शैलेंद्र मोहन सिंघल, मनोज पाल, डॉ. सुदेश, डॉ. एमपी सिंह, सौरभ गर्ग, अवलोक गोयल, विकास अग्रवाल, जुम्मा खां, सुधीर विश्नोई, शाहनवाज हुसैन, विशाल कुमार, अंकुर सक्सेना , ब्रजवीर सिंह आदि मौजूद रहे।

सभी कार्यक्रम के बाद अपने गंतव्य को जाते समय सांसद अजय भट्ट ने सुभाष चौक पर मौजूद यूके 18 कचरी विक्रेता के पास जाकर वहां अपने कार्यकर्ताओं के लिए कचरी भूनकर उन्हें खिलाई। सांसद ने सुभाष चौक पर मौजूद आधा दर्जन कचरी विक्रेताओं के पास जाकर फोटो शेयर की। बीकानेर मिठाई की दुकान के उमेद सिंह राजपुरोहित ने सांसद एवं केन्द्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट को चमचम मिठाई खिलाई और सेल्फी भी ली।

वहीं, सांसद अजय भट्ट ने ग्राम करनपुर में जन संवाद किया और जनता की परेशानियों को सुनते हुए समाधान का आश्वासन दिया एवं सांसद निधि से 5 लाख रुपये की घोषणा करनपुर गांव में सरस्वती शिशु मंदिर के भवन निर्माण के लिए की। भट्ट ने केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के कार्यों और नीतियों के बारे में जनता को बताया। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके कार्यों का डंका कई वर्षों से दुनिया भर में बज रहा है। उनके इसी कार्य को देखते हुए समय-समय पर कई बड़े देशों ने उन्हें अपने सर्वाेच्च सम्मान से सम्मानित किया है।

कार्यक्रम में अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष सुखदेव सिंह नामधारी, ज्येष्ठ ब्लॉक उप प्रमुख गुरताज भुल्लर, काशीपुर जिला अध्यक्ष गुंजन सुखीजा, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजकुमार गुंबर, मंडल महामंत्री रवि साहनी, गुरनाम सिंह, हरिओम सुधा, तरसेम बाठला, सतीश छाबड़ा, पण्डित यशपाल शर्मा, सुभाष बत्रा, राजकुमार सुधा, सुरेश लोहिया, विजय मक्कड़, अशोक बाठला, डॉ. भूपेन्द्र, सुरेंद्र सिंह आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here