काशीपुर : मुआवजे को लेकर किसानों ने पांचवे दिन भी किया धरना प्रदर्शन

0
287

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : एनएच द्वारा अधिग्रहीत की गई भूमि का मुआवजा दिलाने और बाइपास सर्विस रोड पर नाला निर्माण स्थानीय किसान की जमीन पर करने का आरोप लगाते हुए चल रहा किसानों का धरना पांचवें दिन भी जारी रहा।
शनिवार को भाकियू युवा विंग के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र सिंह जीतू के नेतृत्व में किसानों ने ग्राम गिन्नीखेड़ा बाइपास के पास धरना जारी रहा। इस दौरान उन्होंने कहा कि गिन्नीखेड़ा और बांसखेड़ा के कई किसानों को अधिग्रहीत की गई भूमि का मुआवजा नहीं मिल पाया है। सर्विस रोड के किनारे 20 फिट का नाला है। जो मात्र छह फिट का बनाया जा रहा है। जबकि इस नाले में पूरे शहर का पानी निकलता है। किसानों ने आरोप लगाया कि नाला निर्माण के लिये पूरी जगह नहीं होने के कारण किसानों की जमीन ली जा रही है। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि धरना प्रदर्शन स्थल पर खाने की जिम्मेदारी आसपास के गांव के लोगों को सौंपी गई है। रोज अलग-अलग गांव के लोग धरना स्थल पर खाना पहुंचा रहे हैं।
इस मौके पर महिपाल सिंह, इंदु मान, हरपाल सिंह, सोनू बाजवा, बलजिंदर सिंह, शकील अहमद, मौ. शरीफ, आबिद हुसैन, विनोद कुमार, सुनील, भूरा आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here