आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : एक युवती ने अपने पति व अन्य ससुरालियों पर मुकदमा वापस न लेने पर उसके साथ गाली-गलौच करने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर सौंपी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
आईटीआई थाना क्षेत्र के जगदम्बा विहार कालोनी निवासी नीलम वर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका विवाह विगत 25 नवम्बर 2017 को देहरादून के प्रेमनगर मंदिर, गुरूद्वारा चौक, निवासी आशीष वर्मा पुत्र शिवराम वर्मा के साथ हिन्दू रीति रिवाज के साथ हुआ था। शादी के बाद उसके पति ने उसे दहेज की मांग करते हुए घर से निकाल दिया था। जिस पर उसने थाना आईटीआई में रिपोर्ट दर्ज कराई थी तथा मामला न्यायालय में विचारधीन है।
नीलम वर्मा ने कहा कि मुकदमा दर्ज होने के बाद उसके पति आशीष वर्मा ने उसके मायके वालों पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाया। लेकिन फैसला नहीं हो सका। आगामी 20 दिसम्बर को न्यायालय में गवाही होनी है। जिस कारण आशीष वर्मा उसे मैसेज कर उसे व उसके रिश्तेदारों को गंदी-गंदी गालियां देता है तथा मुझे फोन पर रास्ते से हटाने की धमकी देता है। नीलम ने कहा कि आशीष ने अपने भाई हिमांशु से उसकी बात कराई तो उसने मुझे व मेरे घरवालों को जान से मारने की धमकी दी।