मुकेश अंबानी के घर के पास संदिग्ध गाड़ी मिलने से मचा हड़कंप, मिली 20 जिलेटिन की छडे़ं

0
592

मुंबई (महानाद) : भारत के टाॅप मोस्ट उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर एक संदिग्ध गाड़ी मिलने से हड़कंप मच गया। गाड़ी में 20 छड़े जिलेटिन की पाई गई हैं। बम स्क्वायड, एटीएस की टीम तथा डीसीपी मौके पर मौजूद हैं।

बता दें कि रिलायंस ग्रुप के मालिक मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के गेट के सामने एक संदिग्ध स्काॅर्पियो खड़ी मिली। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आया और बम स्क्वायड के साथ मौके पर पहुंची और कार की जांच की।

मामले में महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने बताया कि संदिग्ध कार में जिलेटिन की 20 छड़ें मिली हैं। मामले की जांच क्राइम ब्रांच द्वारा की जा रही है। बता दें कि जिलेटिन का प्रयोग बम बनाने में किया जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here