चाकू के साथ घूम रहे थे मुकीम और अली अकबर, चढ़ गये पुलिस के हत्थे

0
429

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : पुलिस ने 2 युवकों को चाकू के साथ गिरफ्तार किया है।

बता दें कि एसएसपी ऊधम सिंह नगर डॉ. मंजूनाथ टिसी द्वारा आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत एवं आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय व्यक्तियों के विरुद्ध चलाये जा रहे निरोधात्मक कार्यवाही के अन्तर्गत एसपी अभय सिंह के आदेशानुसार, सीओ अनुषा बडोला के निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक मनननोज रतूड़ी के नेतृत्व में आज दिनांक 19.02.2024 को दौराने देखरेख, शान्ति व्यवस्था, चैकिंग संदिग्ध वस्तु, व्यक्ति, वाहन व रोकथाम जुर्म जरायम आदि में मामूर रहते हुए नागनाथ मंदिर से आगे, गुरुद्वारा रोड पर दो युवकों मुकीम पुत्र अब्दुल वाहिद निवासी काजी बाग, कटोरा ताल, काशीपुर तथा अली अकबर पुत्र मुख्तियार हुसैन निवासी खत्रियान, बूरा बताशा वाली गली, काशीपुर के कब्जे से 01 -01 चाकू नाजायज बरामद किया व अभियुक्त के विरुद्ध थाना काशीपुर में धारा-4/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस टीम में प्रभारी चौकी इंचार्ज कटोराताल विपुल चंद्र जोशी, कां. प्रेम कनवाल व ईश्वर शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here