काशीपुर : जेल रोड पर बनेगी मल्टी स्टोरी पार्किंग, चौथे माले पर बनेगा फूड कोर्ट/रेस्टोरेंट

0
2959

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : काशीपुर नगर में पार्किंग की समस्या के समाधान के लिए सरकार द्वारा जेल रोड पर मल्टी स्टोरी पार्किंग बनाने के लिए पहलीकिश्त के रूप में 719.59 लाख रुपये जारी कर दिये गये हैं। पार्किंग के निर्माण में कुल 1798.99 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे। वहीं पार्किंग के चौथे माले पर फूड कोर्ट/रेस्टोरेंट भी बनाया जायेगा।

उत्तराखंड शासन के अपर सचिव अतर सिंह ने जिलाधिकारी उधम सिंह नगर को पत्र लिखकर बताया है कि काशीपुर में मल्टी स्टोरी पार्किंग के लिए कार्यदायी संस्था ग्रामीण निर्माण विभाग को 1798.99 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। तथा चालू वित्त वर्ष 2023-24 में प्रथम किश्त के रूप में कुल लागत की 40 प्रतिशत धनराशि 719.59 लाख रुपये व्यय करने की सहमति राज्यपाल ने प्रदान कर दी है।

उन्होंने बताया कि स्वीकृत धनराशि जिलास्तरीय विकास प्राधिकरण उधम सिंह नगर के उपाध्यक्ष के पद में निर्गत की जायेगी। जो उनके माध्यम से कार्यदायी संस्था ग्रामीण निर्माण विभाग को तत्काल उपलब्ध कराई जायेगी।

उक्त मल्टीलेवल पार्किंग पर मालिकाना हक राज्य सरकार का होगा। उक्त स्वीकृत धनराशि को 31.03.2024 तक पूर्ण उपभोग कर शासन को उपलब्ध कराया जायगा ताकि दूसरी किश्त पर विचार किया जा सके।

मिली जानकारी के अनुसार उक्त पार्किंग को इस समय मौजूद एसपी कार्यालय तथा नगर निगम द्वारा संचालित की जा रही पार्किंग की पूरी जगह में बनाया जायेगा। उसी में ही एसपी कार्यालय का निर्माण भी किया जायेगा।

काशीपुर में मल्टी स्टोरी पार्किंग के निर्माण को स्वीकृति मिलने पर दीपक बाली ने जताया मुख्यमंत्री और विधायक का आभार

वरिष्ठ भाजपा नेता दीपक बाली ने काशीपुर में मल्टी स्टोरी पार्किंग के लिए शासन से स्वीकृति मिलने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया है। बाली ने इस पार्किंग के लिए विधायक त्रिलोक सिंह चीमा द्वारा किए गए प्रयासों के लिए साधुवाद दिया है।

दीपक बाली ने कहा कि उनके द्वारा काशीपुर नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में होने वाले विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को जो पत्र दिया गया था उसके प्रति भी पूर्ण उम्मीद है कि शीघ्र ही धन आवंटित होने की स्वीकृति मिल जाएगी और विभिन्न वार्डों में नाले, नालियों, पुलियों, सड़कों और सुलभ शौचालय आदि विकास कार्यों के होने से काशीपुर की जनता को काफी राहत मिलेगी।

भाजपा नेता दीपक बाली ने कहा है कि काशीपुर में यातायात की भयंकर समस्या है ,जिसे देखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री से काशीपुर में मल्टी स्टोरी पार्किंग बनाए जाने का अनुरोध किया गया था। उनकी सहमति के बाद ग्रामीण निर्माण विभाग द्वारा आगणन धन की संस्तुति को स्वीकार करते हुए शासन ने17 करोड़ 98 लाख 99 हजार रुपए के बजट को स्वीकृति दे दी है और राज्य वित्त विभाग से निर्माण कार्य की 40 प्रतिशत धनराशि अर्थात 7 करोड़ 19 लाख 59000 की धनराशि भी प्रथम किश्त के रूप में अवमुक्त कर दी है। मुख्यमंत्री का यह एक सराहनीय कार्य है जिसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम है। मल्टी स्टोरी पार्किंग बनने से काशीपुर की यातायात संबंधी एक बड़ी समस्या का समाधान होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here