पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पहल पर संचालित ‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार’ कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम मेघावाला में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता मंडी परिषद के अध्यक्ष अनिल कपूर डब्बू ने की। शिविर में ग्रामीणों द्वारा दर्ज कराई गई कई शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया, जबकि शेष शिकायतों के शीघ्र समाधान के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए।
इस दौरान अध्यक्षता कर रहे अनिल कपूर डब्बू ने स्पष्ट चेतावनी दी कि लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। शिविर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसपुर की टीम द्वारा लगभग 500 लोगों को चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं। वहीं विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी गई।
शिविर में विभागीय अधिकारी, ब्लॉक प्रमुख, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज पाल, पूर्व विधायक डॉ. शैलेंद्र मोहन सिंघल, तीरथ सिंह, राजकुमार, डॉ. धीरेंद्र गहलौत, डॉ. आशु सिंघल, डॉ. वर्तिका, हर्षिता, अनीता, सरिता, अनिल नगर, रवि मनी, सनी प्रधान सहित आदि मौजूद रहे।



