spot_img
spot_img
Sunday, January 25, 2026
spot_img

जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” अभियान के तहत कोठगी में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित

रुद्रप्रयाग: मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के निर्देशानुसार एवं जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग प्रतीक जैन के मार्गदर्शन में जनपद में संचालित “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” अभियान के अंतर्गत दूरस्थ क्षेत्रों में शिविरों के माध्यम से आमजन को एक ही स्थान पर विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराया जा रहा है तथा जनसमस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जा रहा है।

इसी क्रम में दिनांक 24 जनवरी 2026 को न्याय पंचायत सारी के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज कोठगी में अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा की अध्यक्षता में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल स्थापित कर पात्र लाभार्थियों को केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गई तथा मौके पर ही आवेदन, शिकायतों एवं समस्याओं का निस्तारण किया गया। उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण, कृषि, पशुपालन, डेयरी, मत्स्य, उद्योग, समाज कल्याण, पंचायती राज/ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य विभाग (आयुष्मान आरोग्य शिविर), राजस्व विभाग, महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास, पूर्ति विभाग सहित अन्य विभागों ने सक्रिय सहभागिता करते हुए ग्रामीणों को लाभान्वित किया।

शिविर के दौरान वृद्धावस्था, विधवा एवं दिव्यांग पेंशन, आयुष्मान भारत योजना, राशन कार्ड, आधार सेवाएं, आय/जाति/निवास प्रमाण पत्र, समान नागरिक संहिता (यूसीसी) पंजीकरण, राशन कार्ड ई-केवाईसी, एलपीजी केवाईसी, स्वरोजगार एवं आजीविका योजनाओं सहित अनेक सेवाएं प्रदान की गईं। अधिकारियों द्वारा मंच के माध्यम से योजनाओं एवं आवेदन प्रक्रियाओं की विस्तृत जानकारी भी दी गई तथा यूसीसी पोर्टल पर पंजीकरण की प्रक्रिया से ग्रामीणों को अवगत कराया गया।

जनसुनवाई के दौरान कुल 33 समस्याएं दर्ज की गईं, जिनमें से अधिकांश का समाधान मौके पर ही कर दिया गया, जबकि शेष के समयबद्ध निस्तारण हेतु संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया।

*प्रमुख जनसमस्याएं*

ग्रामीण राजेंद्र सिंह रावत ने जंगली जानवरों से फसलों की सुरक्षा हेतु कृषि भूमि के चारों ओर घेरबाड़ की मांग उठाई। साथ ही कोठगी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं आदर्श विद्यालय की स्थापना की मांग भी की गई। सडगु-सारी मोटर मार्ग पर काश्तकारों की भूमि का मुआवजा शीघ्र दिलाने, मार्ग पर स्कवर निर्माण, सड़क किनारे नालियों के अभाव में खेतों को हो रहे नुकसान, झाड़ी कटान, तथा सारी में इंटरलॉक टाइल खनन न्यास से लगाने की मांग रखी गई। पटवारी चौकी की जर्जर स्थिति के सुधार तथा कोठगी को बद्रीनाथ मार्ग एन एच-07 से जोड़ने हेतु मोटर पुल निर्माण की आवश्यकता भी ग्रामीणों द्वारा उठाई गई।

ग्रामीण विजयपाल सिंह ने सस्ता गल्ला दुकान पर पिछले तीन माह से राशन वितरण न होने तथा पेयजल लाइन मरम्मत की समस्या रखी।

इसके अतिरिक्त सड़क डामरीकरण, गड्ढामुक्त मार्ग, मानव–वन्यजीव संघर्ष, विद्युत आपूर्ति, पेयजल, आवास, गौशालाएं, मुआवजा एवं सौर ऊर्जा से संबंधित समस्याएं भी प्रमुख रूप से उठाई गईं।

अपर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को 10 दिनों के भीतर स्थलीय सर्वे कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

अपर जिलाधिकारी ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य दूरस्थ क्षेत्रों तक पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुनना और उनका त्वरित समाधान करना है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिविर में प्राप्त सभी शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए तथा भविष्य में इन समस्याओं की पुनरावृत्ति न हो, जिससे जनता का विश्वास शासन एवं प्रशासन पर बना रहे।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर अपर जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित ग्रामीणों एवं अधिकारियों को मतदाता शपथ भी दिलाई गई।

शिविर का संचालन किशन सिंह रावत द्वारा किया गया।

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य सारी जयवर्धन काण्डपाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रामप्रकाश, खंड विकास अधिकारी अगस्त्यमुनि सुरेश शाह, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी धर्मेंद्र सिंह बिष्ट, जिला समाज कल्याण अधिकारी टी.आर. मलेठा, जिला उद्यान अधिकारी बी.एस. जसोला, जिला युवा कल्याण अधिकारी वरद जोशी, प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ विनोद भास्कर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles