कातिल इश्कजादा : 50 से ज्यादा लड़कियों को फंसाया प्यार के जाल में, दो की कर दी हत्या

0
1782

जयपुर (महानाद) : पुलिस ने 50 से ज्यादा लड़कियों को प्यार के जाल में फंसाकर धोखा देने और दो लड़कियों की हत्या करने के आरोप में एक युवक को भिवाड़ी के टपूकड़ा से गिरफ्तार किया है।

मामले की जानकारी देते हुए जयपुर की डीसीपी रिचा तोमर ने बताया कि जयपुर के करगनी थाना इलाके में हत्या के आरोपी विक्रम उर्फ मिंटू भिवाड़ी से गिरफ्तार किया गया है। उसे पकड़ने के लिए कई जगह दबिशें दी गई थीं लेकिन शातिर बदमाश पुलिस के पहुंचने से पहले ही मौके से फरार हो जाता था।

एडिशनल डीसीपी राम सिंह शेखावत ने बताया कि 23 फरवरी 2022 को निवारू रोड, आर्मी नगर के एक मकान में यूपी निवासी युवती रोशनी की लाश बिस्तर पर पड़ी मिली थी। उसकी हत्या का आरोपी विक्रम कई महीनों से उसके साथ रिलेशनशिप में रह रहा था। एफएसएल की जांच में सामने आया था कि उसकी हत्या गला घोंटकर हुई थी। जिसके बाद से आरोपी विक्रम की तलाश की जा रही थी।

पुलिस द्वारा की गर्ठ पूछताछ में विक्रम ने बताया कि रोशनी से उसकी मुलाकात जयपुर के एक होटल में हुई थी। होटल में ठहरने के दौरा उसने एक ऑटो ड्राइवर से सेक्स के लिए लड़की की डिमांड की थी। जिसके बाद ऑटो ड्राइवर ने रोशनी को उसके पास भेजा था। रोशनी व विक्रम ने एक साथ रात गुजारी थी। जिसके बाद दोनों में दोस्ती हो गई और दोनों ने एक साथ जीने-मरने की कसमें खा लीं और दोनों रहने के लिए यूपी के हरदोई चले गए। वहां कुछ दिन रहने के बाद वापिस आकर जयपुर में किराए पर कमरा ले लिया। विक्रम ने बताया कि रोशनी सेक्स रैकेट से जुड़ी हुई थी। वह उससे बार-बार सेक्स रैकेट छोड़ने के लिए बोल रहा था। लेकिन वह नहीं मान रही थी। जिससे गुस्से में आकर उसने तकिए से मुंह दबाकर रोशनी की हत्या कर दी।

विक्रम ने बताया कि वह सोशल मीडिया और डेटिंग एप्स के जरिए लड़कियों से मिलता था और उन्हें अपने प्यार के जाल में फंसा लेता था। फिर उनके साथ शारीरिक संबंध बनाता था और उस जगह को छोड़कर फरार हो जाता था। विक्रम ने बताया कि वह अब तक 50 से ज्यादा लड़कियों से शारीरिक संबंध बना चुका है। रोशनी की हत्या करने से पहले भी उसने जयपुर की ही रहने वाली एक लड़की की हत्या कर सबूत मिटाने के लिए उसके शव को रेलवे ट्रैक पर डालकर फरार हो गया था। पुलिस अभी तक उस मर्डर का खुलासा नहीं कर पाई थी।

विक्रम ने बताया कि रोशनी के पिता यूपी में हत्या के आरोप में जेल में बंद हैं। उसने रोशनी के घरवालों को बताया कि वह आर्मी में ऑफिसर है और उसके बड़े-बड़े अधिकारियों के साथ संबंध हैं। उसने रोशनी के पिता की जमानत कराने के नाम पर उनसे नगदी व गहने ले लिए और उन्हें ले जाकर चंडीगढ़ में बेच दिया।

पुलिस जांच में सामने आया कि विक्रम ने अलवर के सदर इलाके में अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर एक युवती के साथ गैंगरेप किया था। उक्त मामले के सभी आरोपी फरार चल रहे हैं।