मसूरी : कुदरत और अब्दुल्ला ने की थी कपिल की हत्या

0
21353

मसूरी/देहरादून (महानाद): पुलिस ने होटल में हुई युवक की हत्या का खुलासा करते हुए एक भाई बहन को गिरफ्तार किया है। युवक द्वारा शादी करने से इंकार करने पर युवती ने अपने भाई के साथ मिलकर उसका गला काट कर हत्या कर दी थी।

मामले का खुलासा करते हुए डीआईजी/एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि दिनांक 10 सितंबर 2023 को कोतवाली मसूरी के भट्टा गांव स्थित एक होटल ‘रोटी चाय 7 नाइट’ के कमरे में एक युवक का गला रेत कर हत्या किये जाने की सूचना प्राप्त हुई थी। पुलिस द्वारा जानकारी प्राप्त करने पर पता चला कि 9 सितंबर को मृृतक युवक कपिल अपनी प्रेमिका कुदरत (20 वर्ष) और उसके भाई अब्दुल्ला पुत्र अबुल बशर (18 वर्ष) निवासी अबुल फजल एन्क्लेव नगर, सनम विहार, शाहीन बाग, शाहीन बाग, दिल्ली के साथ यहां आकर ठहरा था। कुदरत और कपिल विगत 3 वर्षों से एक दूसरे से प्यार करते थे। कपिल ने उससे शादी का वादा किया था, लेकिन कुछ समय पहले उसने कुदरत से शादी करने को मना कर दिया ओर बोला कि वह अपने घरवालों की मर्जी से ही शादी करेगा। कपिल द्वारा शादी से इंकार करने पर कुदरत को गुस्सा आ गया। उसने यह बात अपने भाई अब्दुल्ला को बताई। जिसके बाद दोनों ने कपिल को जान से मारने की योजना बना ली।

योजना के मुताबिक विगत 9 सितंबर को दोनों भाई बहन कपिल को हरिद्वार से उसकी गाड़ी में लेकर मसूरी आ गए और होटल में कमरा लेकर तीनों एक ही कमरे में सो गए। सुबह के लगभग 4 बजे जब कपिल गहरी नींद में सो रहा था तो अब्दुल्ला ने चाकू से उसकी गर्दन काट दी और कपिल की कार लेकर दोनों भाई बहन हरिद्वार आ गए। जहां से पुलिस ने उन दोनों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से मृतक की कार तथा घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here