सत्तार अली
धनौरी (महानाद) : कलियर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक व्यक्ति द्वारा अपने अलग-अलग नामों से ग्राम समाज की पट्टे वाली सरकारी भूमि को अपने नाम आवंटित कराने का मामला सामने आया है। जिसकी शिकायत एक ग्रामीण ने एसएसपी हरिद्वार से की है।
शिकायतकर्ता सरित कुमार पुत्र जंगबहादुर निवासी शिवदासपुर उर्फ तेलीवाला ने एसएसपी हरिद्वार को शिकायती पत्र सौंपकर बताया कि शिवदासपुर तेलीवाला गाँव निवासी धनसिंह पुत्र मुला ने ग्राम समाज की पट्टे वाली भूमि को अपने अलग अलग नाम दर्शा कर अपने तीनों पुत्रों राकेश, किशोर, अमित एवं स्वयं के नाम पांच अलग-अलग जगह ग्राम समाज की सरकारी भूमि को आवंटित करा कर कब्जा किया हुआ है।
शिकायतकर्ता का आरोप है कि धनसिंह ने अपनी वास्तविक पहचान छुपाते हुए अपना नाम धन्ना, ध्यान सिंह, धन प्रकाश आदि नामों को अपने पुत्रों के पिता दर्शाकर फर्जी तरीके से ग्राम समाज की सरकारी पट्टे वाली भूमि को दो अपने नाम व तीन अपने पुत्रों के नाम पांच अलग-अलग जगह आवंटित कराया है। जो गलत और न्याय संगत नही है। उक्त ग्रामीण की मामले की जाँच कराकर कानूनी कार्यवाही की जाये।
एसएसपी हरिद्वार ने मामले की जाँच कलियर थाना पुलिस को सौपकर रिपोर्ट मांगी है।