हल्द्वानी ब्रेकिंग : नाबालिग से छेड़खानी करने वाले पुलिसकर्मी पर एसएसपी ने करवाया मुकदमा दर्ज

0
84

हल्द्वानी (महानाद) : एक नाबालिग लड़की छेड़खानी करने के आरोपी पुलिसकर्मी को एसएसपी ने सस्पेंड करते हुए मुकदमा दर्ज करवा दिया है।

बता दें कि रेनबो स्कूल विक्टोरिया नंबर 1 थाना मुखानी क्षेत्र में एक पुलिसकर्मी लगातार एक नाबालिग बच्ची के साथ छेड़खानी कर रहा था। उसकी हरकतों से तंग आकर परिजनों ने दुकान में सीसीटीवी कैमरे लगवाये जिसके बाद पुलिसकर्मी की करतूत कैमरे में कैद हो गई। उसके बाद नाबालिग के परिजनों ने उसे पकड़कर उसकी धुनाई कर दी और उसे पुलिस के हवाले कर दिया।

उक्त मामला संज्ञान में आने के पश्चात एसएसपी नैनीताल प्रीति प्रियदर्शिनी ने आरोपी पुलिसकर्मी को सस्पेंड करते हुए उसके खिलाफ थाना मुखानी में एफआईआर सं. 253/2021 धारा 354, 354 ए आईपीसी व 9 (ं)(पअ) (स्)/10 पोक्सो अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरु कर दी है।

एसएसपी नैनीता ले जनता से अपील की है कि उक्त मामला एक नाबालिक बच्ची से जुड़ा हुआ है अतः बच्ची से जुड़ा कोई भी वीडियो सोशल मीडिया एवं अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म में शेयर न करें। यह एक अपराध है। ऐसा करने वालों के विरुद्ध भी कानूनी कार्रवाई की जोयगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here