नाबालिग युवती की आपत्तिजनक वीडियो वायरल कर रहा था अब्दुल्ला, पुलिस ने भेजा जेल

0
389

पिथौरागढ़ (महानाद) : नाबालिग युवती की आपत्तिजनक फोटो व्हट्सअप ग्रुप/सोशल मीडिया (Whatsapp-Social Media) पर वायरल करने वाले अब्दुल्ला (Abdulla) को पिथौरागढ़ पुलिस (Pithoragarh Police) ने जिला मऊ (उ.प्र.) से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

बता दें कि दिनांक 24.02.2022 को थाना थल क्षेत्र के ग्राम कचना निवासी एक व्यक्ति ने थाना थल में तहरीर देकर बताया कि उसकी नाबालिक पुत्री के आपत्तिजनक फोटो व वीडियो किसी अब्दुल्ला नाम के व्यक्ति द्वारा व्हाट्सअप ग्रुपों में वायरल किये गये हैं जिससे वह अपमानित महसूस कर रहा है। तहरीर के आधार पर थाना थल में धारा- 354 (डी)/509/384 भादवि व 67(ए)/67(बी) आईपीसी बनाम अब्दुल्ला पंजीकृत किया गया।

एसपी पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह (SP Pithoragarh Lokeshwar Singh) के आदेशानुसार उपरोक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डीडीहाट हिमांशु पन्त (Himanshu Pant)  के नेतृत्व में टीम गठित की गयी। टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी करते हुए साईबर सैल (Cyber Cell) की मदद से दिनांक 02.03.2022 को अभियुक्त मौहम्मद अब्दुल्ला (21 वर्ष) उर्फ बाबू पुत्र फिरोज आलम निवासी बाग अदरी वार्ड नम्बर 03 थाना कोपागंज जिला मऊ, उत्तर प्रदेश को जिला मऊ से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।

पुलिस टीम में कोतवाली डीडीहाट हिमांशु पन्त, एसआई बसन्त बल्लभ पन्त, कां. गोविन्द राम, निर्मल विश्वकर्मा, बृजेश नयाल, सुन्दर कोहली तथा साइबर सैल टीम में एसआई प्रियंका इजराल तथा कां. मनोज कुमार शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here