नहीं होंगी सीबीएसई की 12वीं की परीक्षायें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिया फैसला

0
164

नई दिल्ली (महानाद) : देश भर में फैले कोरोना संक्रमण के कारण परीक्षाओं के हालात न बन पाने के कारण आखिरकार सीबीएसई की 12वीं की परीक्षायें रद्द कर दी गई। अब इस साल सीबीएसई की 12वीं परीक्षायें आयोजित नहीं की जायेंगी। देश के शिक्षा मंत्री की तबियत बिगड़ने पर उन्हें एम्स में भर्ती करवाया गया है। जिसके बाद उनकी अनुपस्थिति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में फैसला लिया गया कि इस बार 12वीं परीक्षाओं को रइद्द कर दिया जाये। सरकार के इस फैसले के बाद अब देशभर के 12 लाख छात्र बिना परीक्षा दिए ही पास कर दिये जायेंगे। बैठक में सीबीएसई के चेयरमैन, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर सहित कई बड़े मंत्री तथा पीएमओ के आला अधिकारी मौजूद रहे।
हालांकि सीबीएसई बोर्ड ने कहा है कि यदि फिर भी कुछ छात्र यदि परीक्षा देना चाहेंगे तो स्थिति अनुकूल होने के बाद बोर्ड उन्हें इसका विकल्प मुहैया करवायेगी।
बैठक के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि छात्रों के हित को देखते हुए सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा रद्द करने का निर्णय लिया गया है। छात्रों की सुरक्षा और स्वास्थ्य सर्वाधिक महत्वपूर्ण हैं और उससे कोई समझौता नहीं किया जाएगा। ये फैसला हमारे युवाओं के स्वास्थ्य के साथ-साथ उनके भविष्य की रक्षा करेगा। मोदी ने कहा कि देश में कोरोना संक्रमण कम हो रहा है। कुछ राज्य प्रभावी माइक्रो-कंटेनमेंट के जरिए स्थिति को नियंत्रित कर रहे हैं। कुछ राज्यों ने अभी भी लॉकडाउन लागू कर रखा है। ऐसे में छात्रों के स्वास्थ्य को लेकर छात्र, अभिभावक और शिक्षक स्वाभाविक रूप से चिंतित हैं। ऐसी तनावपूर्ण स्थिति में छात्रों को परीक्षा में बैठने के लिए मजबूर नहीं किया जाना चाहिए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है कि 12वीं के परिणाम अच्छी तरह से परिभाषित मानदंडों के अनुसार निष्पक्ष और समयबद्ध तरीके से तैयार किए जाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here