नई दिल्ली (महानाद) : प्रसिद्ध भजन गायक नरेंद्र चंचल का आज निधन हो गया। उन्होंने आज दोपहर को आखिरी सांस ली। भजन गायक चंचल पिछले 3 महीनों से बीमार थे और उन्हें दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उनका लंबे समय से इलाज चल रहा था। नरेंद्र चंचल ने भजनों के साथ-साथ कई हिन्दी फिल्मों में भी गाने गाए हैं। हालांकि उनको खासतौर पर भजन गायकी के लिए जाना जाता था।
नरेंद्र चंचल का जन्म 16 अक्टूबर 1940 को अमृतसर में हुआ था। वे धार्मिक माहौल में पले-बड़े हुए जिसकी वजह से उनको भजन कीर्तन गाना शुरू से ही पसंद था।
सालों के संघर्ष के बाद नरेंद्र चंचल ने 1973 में आई ऋषि कपूर-डिंपल कपाड़िया की फिल्म बाॅबी के लिए एक गाना गाया था। ये बाॅलीवुड गाना बेशक मंदिर मस्जिद… गाया था। इसके लिए नरेंद्र चंचल को फिल्मफेयर बेस्ट मेल प्लेबैक अवाॅर्ड मिला था। उन्हें अमेरिकी राज्य जाॅर्जिया की मानद नागरिकता भी प्राप्त थी।
फिल्म बाॅबी के बाद नरेंद्र चंचल ने 1974 में बेनाम और रोटी कपड़ा और मकान फिल्म के लिए गाने गाए। लता मंगेशकर के साथ नरेंद्र चंचल बाकी कुछ बचा तो महंगाई मार गई गाना गया। इसके अलावा उन्होंने मौहम्मद रफी के साथ 1980 में तूने मुझे बुलाया शेरा वालिए, 1983 में आशा भोंसले के साथ चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है और दो घूंट पिला दे साकिया, हुए हैं कुछ ऐसे वो हमने पराए जैसे प्रसिद्ध गीत गाए।