सुधीर भारद्वाज व आरिफ सागर सहित चार बने ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के सदस्य।
गोविन्द शर्मा
देवबंद (महानाद): नगर के एक प्रतिष्ठित स्कूल में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन द्वारा आयोजित नववर्ष कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष आलोक तनेजा ने कहा कि पत्रकार पीत पत्रकारिता से बचें और पत्रकारों का किसी भी स्तर पर उत्पीड़न सहन नहीं किया जायेगा ।
तनेजा ने कहा कि पत्रकारों को आत्ममंथन करना चाहिए तथा किसी भी समाचार को प्रकाशित करने से पहले सम्बंधित अधिकारी या व्यक्ति का पक्ष भी जानना जरूरी है। उन्होंने कहा कि शासन प्रशासन द्वारा समाज व राष्ट्रहित में किये जा रहे कार्यों को भी महत्व दिया जाना चाहिए।
क्षेत्राधिकारी दुर्गा प्रसाद तिवारी ने ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि पुलिस और पत्रकार दोनों
एक दूसरे के बड़े सहयोगी हैं। उन्होंने कहा कि पत्रकार साथी को कोई समस्या हो तो हम सहयोग करेंगे।
इस अवसर पर कोतवाली प्रभारी प्रभाकर केंतुरा ने भी सहयोग का आश्वासन देते हुए कहा कि पत्रकार और पुलिस एक चेन की ही कड़ी हैं। इनके अलावा नगर अध्यक्ष मनदीप शर्मा, तहसील अध्यक्ष प्रशान्त त्यागी ने भी सम्बोधित करते हुए पत्रकारिता की जटिलता तथा जिलाध्यक्ष आलोक तनेजा का पत्रकारों के लिए योगदान तथा संघर्ष के विषय मे बताया । वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार शर्मा (नागल) ने भी सम्बोधित किया।
अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ पत्रकार व देवबंद इकाई के संरक्षक गोविन्द शर्मा ने जिलाध्यक्ष आलोक तनेजा सहित सभी उपस्थितों को नववर्ष की शुभकामनायें देते हुए बताया कि जिलाध्यक्ष आलोक तनेजा से उनके वर्ष 1980 के दशक से सम्बंध है । उन्होंने भी पत्रकारों से आग्रह किया कि पीत पत्रकारिता से बचते हुए जन समस्याओं को अपने समाचारों में महत्व दें।
कार्यक्रम में सुधीर भारद्वाज, आसिफ सागर और डॉ. शहनवाज को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की सदस्यता देकर जिलाध्यक्ष आलोक तनेजा ने सम्मान किया। कार्यक्रम का सफल संचालन राजकुमार जाटव ने करते हुए वरिष्ठ पत्रकार गोविन्द शर्मा के पत्रकारिता में 50 वर्ष पूरे होने पर शुभकामना दी।
इस अवसर पर अनुज स्वामी, अशोक रोहेला, मोनू कश्यप, डॉ. शहनवाज, इकराम अंसारी, मुजक्किर अहमद, हिमांशु मिश्रा, इमरान शेख सहित बडी संख्या में पत्रकार उपस्थित रहे।