नकली दवाइयों पर वार, 20 लाख की दवाइयों सहित एक गिरफ्तार

0
356

नकली एवं प्रतिबंधित दवाइयां नहीं होंगी बर्दाश्त : एमएस राणा

सत्तार अली
भगवानपुर (महानाद) : ड्रग विभाग के इंस्पेक्टर मानवेन्द्र सिंह राणा ने नकली दवाईयां बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए लगभग 20 लाख रुपये कीमत की नकली दवाईयां बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता प्राप्त की है। हांलाकि फैक्ट्री मालिक अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

Advertisement

बता दें कि भगवानपुर थाना अंतर्गत लंकेश्वरी गांव में एक फैक्ट्री में नकली दवाईयां बनाने के कारोबार की सूचना पर एसओ भगवानपुर पीडी भट्ट ने औषधि निरीक्षक मानेन्द्र सिंह राणा व अन्य कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचकर फैक्ट्री पर छापा मारा। चैक करने पर फैक्ट्री से भारी मात्रा में नकली दवाइयां, विभिन्न फर्मो के नाम की पैकिंग हेतू प्रयुक्त होने वाली प्रिन्टेड फाइलें, औषधि रैपर एवं औषधि बनाने के उपकरण बरामद किये गये। बरामदगी के आधार पर मौके पर मौजूद रायपुर, भगवानपुर निवासी जावेद अली को गिरफ्तार किया गया।

आरोपी जावेद अली ने पूछताछ करने पर बताया कि मैं अपने मालिक खालिद हुसैन के साथ मिलकर काफी समय से उक्त दवाई की फैक्ट्री में नकली दवाइयों का निर्माण कर बिक्री करते हैं और मोटा मुनाफा कमाते हैं। इसफैक्ट्री को हम दोनों लम्बे समय से चला रहे हैं। हम दोनों पैसे के लालच में आ गये थे। उसने बताया कि फैक्ट्री खालिद हुसैन ने किराये पर ले रखी है। फैक्ट्री मालिक सहारनपुर निवासी खालिद हुसैन की तलाश की तलाश की जा रही है। बरामद दवाईयों की कीमत लगभग 20 लाख रुपये आंकी गई है।

बरामदगी का विवरण –
7 गत्ते की पेटियां नकली/स्पूरियस औषधि एक ड्रम में खुली नकली/स्पूरियस औषधि वजन करीब 40 किलोग्राम।
एक प्लास्टिक के थैले में रैपर।

टीम में भगवानपुर थाना प्रभारी पीडी भट्ट, औषधि निरीक्षक रुड़की मानेन्द्र सिंह राणा, काली नदी इंचार्ज चैकी पुष्पेन्द्र सिंह, एसआई बृजपाल सिंह, कांस्टेबल ललित कुमार, सुधीर चैधरी तथा चालक लाल सिंह आदि शामील रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here