कोरोना का हाहाकार : काशीपुर में आज मिले 64 कोरोना पॉजिटिव

0
111

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : कोरोना (Corona)  की दूसरी लहर (Second Wave) ने हाहाकार मचाना शुरु कर दिया है। आज काशीपुर में 64 लोगों में कोरोना संक्रमण (Corona Positive) की पुष्टि हुई है।

काशीपुर निवासी 24 व 25,17, 16, साल की युवतियां, 46, 75, 60 साल की महिला, 30, 38, 55, 14, 34, 17, 32, 49, 45, 55 साल के पुरुष, पैगा के 26 साल के युवक, बुढ़ानपुर के 21 साल के युवक, रोशनपुर की 40 साल की महिला, मानपुर रोड के 49 साल के युवक, हरियावाला के 33 साल के पुरुष, वैशाली कालोनी की 24 साल की युवती 46 साल की महिला, खरमासा की 58 साल की महिला, कनूर गुया काशीपुर की 27 साल की युवती तथा कटोराताल के 38 साल के पुरुष की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

Advertisement

वहीं गौतम नगर की 19 साल की युवती, नगर निगम के 50 साल के पुरुष, आर्य नगर के 40 साल के पुरुष, टांडा उज्जैन में 29 साल के युवक, कुंडा की 59 साल की महिला, प्रकाश सिटी के 56 साल के पुरुष, ढकिया के 22 साल के युवक, एसडीएम कोर्ट के 59 साल के पुरुष, स्टेशन रोड के 43 साल के पुरुष, लक्ष्मीपुर पट्टी के 45 साल के पुरुष, टांडा उज्जैन के 20 साल के युवक, गिरीताल के 58 साल के पुरुष, गंगापुर के 27 साल के युवक तथा कुंडा के 55 साल के पुरुष की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

उधर, रम्पुरा के 34 साल के पुरुष, कविनगर में 33 साल के पुरुष, 31 साल की महिला, मौ. खालसा में 44 साल के पुरुष तथा 56 साल की महिला, दुर्गा कालोनी में 24 साल का युवक, कुमायूं प्लाजा के 54 साल के पुरुष, चामुंडा विहार में 27 साल के युवक, गौतमनगर में 27 साल की युवती, 12 साल का बच्चे तथा वैशाली कालोनी के 60 साल के पुरुष की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है।

दिल्ली निवासी 23 साल की युवती, 45 साल की महिला, नोएडा के 28, 35 व 40 साल के पुरुष तथा 28 साल की युवती, पंजाब के 32 साल के पुरुष, एमकेजी की 26 साल की युवती, 18 व 20 साल के युवक, गाजीपुर के 22 साल के युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इन सभी के सैंपल एलडी भट्ट सरकारी चिकित्सालय में लिये गये थे।

उक्त जानकारी देते हुए कोरोना नोडल अधिकारी डाॅ. अमरजीत साहनी ने बताया कि उक्त सैंपल 14 अप्रैल को लिये गये थे जिसकी रिपोर्ट 15 अप्रैल को आई थी। डाॅ. अमरजीत साहनी ने लोगों से अपील की है कि अदो गज की दूरी बनाये रखें। चेहरे व नाक को मास्क से ढककर रखें। नावश्यक घरों से बाहर न निकलें। सर्दी, जुकाम, बुखार, दस्त आदि होने पर तुरंत सरकारी अस्पताल में जांच करवायें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here