शिशिर भटनागर
रामपुर (महानाद) : -आपसी विवाद के चलते नमाज अदा करने के बाद मस्जिद के बाहर ही दो पक्ष आपस में भिड़ गये। विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों की महिलाएं भी लाठी-डंडे व धारदार हथियार लेकर मौके पर पहुंच गए और एक दूसरे पर हमला बोल दिया। जिसके कारण दोनों पक्षें की चार महिलाओं सहित आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज हेतु जिला चिकित्सालय भेजकर दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर सात लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की है।
ग्रामीणों के अनुसार एक पक्ष द्वारा ग्रामीणों को भरोसे में लिए बिना चुपचाप मस्जिद की इंतजामियां कमेटी का गठन करने से नाराज दूसरे पक्ष ने हंगामा काटा जिसके बाद आपस में मार पिटाई हो गई।
बता दें कि थाना क्षेत्र के नरखेड़ा गांव का मजरा थूनापुर कमें रविवार दोपहर बाद लगभग 2.30 बजे नमाज के बाद मस्जिद से बाहर निकलते ही गांव निवासी मैसर अली व निजाम के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट शुरू हो गयी। जब मारपीट की सूचना परिजनों को मिली तो उनके परिजन व महिलाएं भी लाठी डंडे, धारदार हथियार व चाकू लेकर मस्जिद के बाहर पहुंच गए व एक दूसरे पर हमला करने लगे। चीख पुकार सुनकर मौके पर ग्रामीण एकत्र हो गए। और इसकी सूचना पुलिस को दे दी। इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने मस्जिद में ताला लगा दिया। उधर, लाठी डंडे व चाकू के हमले में एक पक्ष की परवीन जहां, निजाम, नक्शे अली व शौकत अली घायल हो गए वहीं दूसरे पक्ष के कमरूल निशा, मैसर अली गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना मिलने पर प्रभारी थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे जिस पर पुलिस को आता देख झगड़ा कर रहे आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मौके पर मौजूद घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया तथा मस्जिद में लगे ताले को अपनी मौजूदगी में खुलवाया।
इसके बाद दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस ने गांव निवासी मेहरबान, मैसर, बहादुर अली, निजाम, नक्शे अली, शौकत अली व इरफान के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।