spot_img
spot_img
Thursday, January 15, 2026
spot_img

नानकू ने तान दिया तमंचा, महिलाओं ने वन विभाग की टीम को घेर कर करवा दिया फरार

बाजपुर (महानाद) : खैर की लकड़ी पकड़ने गये एएसओजी प्रभारी और उनकी टीम पर लकड़ी तस्कर ने तमंचा तान दिया और घर की महिलाओं ने टीम को घेर कर लकड़ी तस्कार को फरार करवा दिया। उप वन क्षेत्राधिकारी एसओजी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर फरार लकड़ी तस्कर की तलाश शुरु कर दी है।

उप वन क्षेत्राधिकारी एसओजी प्रभारी तराई केन्द्रीय वन प्रभाग रुद्रपुर कैलाश चन्द्र तिवारी ने बाजपुर पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वे दिनांक 10.09.2025 को मुखबिर की सूचना पर वन दरोगा पूरन चन्द्र पाठक, वन रक्षक शुभम शर्मा, चालक राहुल कनवाल के साथ रात्रि के लगभग 8.10 बजे जबरान निवासी नानक सिंह उर्फ नानकू पुत्र बरीत सिंह के घर खैर के लकड़ी होने की सूचना पर मौके पर पहुंचे।

तिवारी ने बताया कि जैसे ही वे उनके घर पर पहुंचे तो घर के बरामदे में खैर की छिली लकड़ी पड़ी हुई थी तथा पास ही में एक वाहन स्कार्पियों सिल्वर कलर भी खड़ा था। उनके द्वारा खैर की लकड़ी के सम्बन्ध में पूछा गया तो नानक सिंह व उसके दो साथियों ने बलपूर्वक वन विभाग की टीम को कार्य करने से रोका तथा नानकू गाली गलौज करते हुए अन्दर जा कर तमन्चा ले आया और कहा कि यहां से चले जाओ नहीं तो गोली मार दूंगा, ऐसा कहते ही नानकू ने उन्हें मारने की नीयत से तमन्चे से फायर कर दिया जो कि चल नहीं पाया और नानकू और उसके दो साथी गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर वहा से फरार हो गये।

तिवारी ने बताया कि तभी घर की महिलाओं ने उनके आगे आकर टीम को घेर लिया, जिस कारण मौके पर पड़ा खैर की लकड़ी की बरामदगी नहीं हो पायी। मौके पर अराजकता का माहौल एवं संख्या बल कम होने के कारण टीम को वहां से वापस आना पड़ा।

तिवारी ने बताया कि नानक सिंह उर्फ नानकू पुत्र बरीत सिंह शातिर अपराधी है, उक्त के विरुद्ध बरहैनी वन क्षेत्र में अवैध पातन के वन अपराध दर्ज हैं तथा विभागीय स्टाफ के साथ मारपीट के सम्बन्ध में थाना बाजपुर में आईपीसी की धारा 332, 353 व 504 में वाद पंजीकृत हैं। उन्होंने नानक उर्फ नानकू पुत्र बरीत सिंह व दो अन्य अज्ञात व्यक्तिों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।

पुलिस ने तहरीर के आधार पर नानकू व उसके 2 अज्ञात साथियों के खिला। बीएनएस की धारा 351(2), 352 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई संदीप शर्मा के हवाले की है।

Related Articles

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles