गणतंत्र दिवस पर काशीपुर के नंदकिशोर सती होंगे सराहनीय सेवा सम्मान से सम्मानित

0
150

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : कोतवाली में तैनात नंदकिशोर सती को सराहनीय सेवा सम्मान के लिए नामित किया गया है। मुख्य आरक्षी, विशेष श्रेणी चालक नंदकिशोर सती को गणतंत्र दिवस पर सराहनीय सेवा सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।

नंदकिशोर सती ने 1 फरवरी 1982 को विभाग में ज्वाइन किया था। उसके बाद वह टिहरी, उत्तरकाशी, यूपी के मुजफ्फनगर, रामपुर, नैनीताल, उधम सिंह नगर में तैनात रहे। वर्ष 2002 से 2006 तक वह पुलिस मुख्यालय देहरादून में रहे। 2006 में वह नैनीताल आ गए और हाई कोर्ट के जस्टिस के एस्कार्ट में शामिल रहे। 2009 से 2011 तक रेंज ऑफिस नैनीताल में सेवा देने के बाद उनका स्थानांतरण उधम सिंह नगर में हुआ। वर्तमान में नन्द किशोर सती कोतवाली काशीपुर में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here