सड़क सुरक्षा पर बच्चों को किया जागरूक

0
94

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : राजकीय इंटर कॉलेज ढिकुली के कक्षा दस और बारह के बच्चों को सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत गर्जिया चैकी इंचार्ज मनोज सिंह नयाल ने जागरूक किया। उन्हांेने बताया कि निर्धारित उम्र के बाद ही बाइक या स्कूटी चलाना चाहिये। ऐसा देखने को मिलता है कि बिना हेलमेट के लोग बाइक पर तीन सवारी बैठाकर सड़क पर चलना अपनी शान समझते हैं। यह बिल्कुल गैरकानूनी है। चेंकिग के दौरान रोके जाने पर रुकते भी नहीं, यह अपराध की श्रेणी में आता है। बच्चों से संवाद करते हुए आगाह किया कि सोशल मीडिया पर भ्रामक वीडियोज एवं लिंक से बचना जरुरी है। ट्रू पासवर्ड का प्रयोग करें और समय समय पर बदलते रहें। सड़क सुरक्षा एवं बचाव विषय पर निबंध प्रतियोगिता में जो बच्चे प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहेंगे उन्हें पुरस्कृत किया जायेगा।

इस मौके पर प्रधानाचार्य आशाराम निराला ने ट्रेफिक नियमों के पालन करने पर जोर दिया। कार्यक्रम का संचालन संतोष कुमार तिवारी ने किया।

Advertisement

कार्यक्रम में हेमपांडे, प्रभात सक्सेना, रमेश बिष्ट, रघुवर सिंह, डीएस नेगी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here