इनर व्हील व रोटरी क्लब पैदल मार्च कर नगर में निकालेगी कोविड टीकाकरण जागरूकता रैली

0
63

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : रोटरी- इनरव्हील द्वारा शुरू किए गए 1500 किलोमीटर के राष्ट्रीय कोरोना टीकाकरण जागरूकता यात्रा अभियान के तहत रोटरी क्लब ऑफ काशीपुर, इनर व्हील क्लब ऑफ काशीपुर व रोटरी क्लब ऑफ काशीपुर काॅर्बेट के संयुक्त तत्वावधान में 23 जनवरी शनिवार को नगर में पैदल मार्च कर जागरूकता रैली निकाली जायेगी। रैली के बाद नगर निगम सभागार में कोविड टीकाकरण जागरूकता सभा का आयोजन भी किया जायेगा। रैली में बैनर्स पोस्टरों व स्लोगन के माध्यम से कोविड टीकाकरण को लेकर लोगों में फैली भ्रांतियां दूर की जाएंगी।

रोटरी क्लब ऑफ काशीपुर के अध्यक्ष मधुप मिश्रा ने बताया कि 11 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों को संबोधित करते हुए रोटरी अंतरराष्ट्रीय व इनरव्हील अंतरराष्ट्रीय से राष्ट्रीय टीकाकरण कार्य में जागरुकता बढ़ाने का आह्वान किया था। जिसके तहत रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3110 व इनरव्हील इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 311 ने 1500 किलोमीटर की राष्ट्रीय कोरोना टीकाकरण जागरूकता यात्रा अभियान की योजना बनाई । यात्रा का शुभारंभ रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3110 द्वारा कार रैली के रूप में आज कानपुर से किया गया। यह यात्रा कानपुर से इटावा, आगरा, हाथरस, अलीगढ़, बदायूं, बिसौली, रामपुर होते हुए 23 जनवरी शनिवार की देर शाम काशीपुर पहुंचेगी। जहाँ से रामनगर, हल्द्वानी, रुद्रपुर, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव होते हुए 25 जनवरी की पूर्व संध्या पर वापस कानपुर पहुंचेगी।

Advertisement

उन्होंने बताया कि प्रशासनिक दृष्टि से इस यात्रा अभियान को पांच सेक्टर में बांटा गया है। जिसमें तृतीय सेक्टर (बिसौली-रामपुर-काशीपुर-रामनगर- हल्द्वानी- रुद्रपुर- पीलीभीत ) का नेतृत्व रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3110 के मंडलाध्यक्ष (मनोनीत) पवन अग्रवाल के निर्देशन में किया जाएगा। काशीपुर में जागरूकता यात्रा के सदस्यों स्वागत किया जायेगा। इस दौरान रोटरी व इनरव्हील के सभी सदस्य भारत को कोरोना मुक्त करने का संकल्प लेंगे।

इसी क्रम में 23 जनवरी दोपहर 2ः15 बजे रामलीला मैदान से रोटरी व इनरव्हील के सदस्यों द्वारा पैदल मार्च कर कोरोना टीकाकरण जागरूकता यात्रा शुरू की जायेगी। जो रतन सिनेमा, डाकघर रोड, मुख्य बाजार, नगर निगम मार्केट होते हुए नगर निगम प्रांगण में सम्पन्न होगी। सभागार में कोरोना टीकाकरण जागरूकता सभा का आयोजन जायेगा। सभा में मेयर उषा चैधरी मुख्य अतिथि, संयुक्त मजिस्ट्रेट गौरव सिंघल, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भट्ट, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. पीके सिन्हा, नोडल कोविड चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अमरजीत सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में भाग लेंगे।

इसके अलावा कार्यक्रम में रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3110 के मंडलाध्यक्ष (मनोनीत ) पवन अग्रवाल, रोटेरियन देवेंद्र अग्रवाल, इनरव्हील क्लब की उपाध्यक्ष रेखा जिंदल, सचिव प्राची अग्रवाल , रोटरी क्लब ऑफ काशीपुर काॅर्बेट की अध्यक्ष सुरुचि सक्सेना, रोटरी क्लब ऑफ काशीपुर काॅर्बेट के सचिव दिवाकर सुयाल, नगर निगम काशीपुर के पार्षदगण समेत रोटरी व इनरव्हील के कई सदस्य मौजूद रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here