नंदोई ने किया बलात्कार, पति ने दिया तीन तलाक

0
291

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : एक महिला ने अपने पति समेत 5 लोगों के खिलाफ बलात्कार एवं दहेज के लिए प्रताड़ित करने तथा तीन तलाक देने का आरोप लगाते हुए नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है।
नगर निवासी एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 24 नवंबर 2013 को उसकी शादी जावेद पुत्र जाकिर निवासी ग्राम मझेड़ा, धामपुर हाल निवासीदेहरादून से हुई थी। शादी के दौरान उसके माता-पिता ने सामर्थ्य अनुसार दान दहेज भी दिया था। उसने आरोप लगाया कि उसका पति जावेद, देवर मौहम्मद हम्माद व मौहम्मद जुनैद एवं ननद निगार उर्फ रूबी और नंदोई रईस अहमद निवासी गण ग्राम सुआवाला थाना अफजलगढ़ (बिजनौर) आए दिन कम दहेज लाने के कारण उसको प्रताड़ित करते रहते थे। उसने कहा कि उसकी ननंद ब नंदोई देहरादून आते-जाते रहते थे और उसके देवर भी देहरादून में ही उसके साथ रहते थे।
महिला ने आरोप लगाया कि विगत 18 मई 2021 की शाम 5 बजे वह घर पर अकेली थी कि उसका नंदोई रईस अहमद और ननद निगार घर पर आए। उसे अकेला पाकर उसके नंदोई रईस अहमद ने जबरदस्ती उसके साथ बलात्कार किया। इसमें उसका सहयोग ननद ने किया और घर में बताने पर उसके पति से तीन तलाक दिलवाने की धमकी दी। जब महिला ने अपने पति और देवरांे से घटना के बारे में बताया तो उन्होंने ननद एवं नंदोई की बात सुनकर उसको मारपीट कर घर से निकाल दिया। वह पहने हुए कपड़ों में अपने माता-पिता के घर आ गई। महिला ने आरोप लगाया कि गत 19 मई को प्रातः 9 बजे उसका पति जावेद जसपुर उसके मायके में आया और उसको तीन तलाक देकर चला गया।
पुलिस ने महिला के पति सहित उक्त पांचों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here