सुहानी अग्रवाल
देहरादून (महानाद) : भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को ऐतिहासिक और अभूतपूर्व बनाने के लिए देवतुल्य जनता का आभार व्यक्त किया है । प्रदेश चुनाव प्रबंध समिति संयोजक एवं राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने दावा किया कि मोदी की की दोनो सभाएं पांचों उम्मीदवारों के 5 लाख से अधिक मतों से जीत की गारंटी हैं। उन्होंने प्रियंका वाड्रा के दौरे पर सवाल खड़ा करते हुए कहा, मोहब्बत की दुकान का दावा करने वालों को सनातन संस्कृति और मातृ शक्ति से नफरत क्यों है? क्यों राज्य में एक भी महिला को उम्मीदवारी के योग्य नहीं माना, क्यों महिला अपमान पर अपनी पार्टी में वो क्यों नहीं लड़ते हैं।
लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत रिस्पना पुल स्थित प्रदेश मीडिया सेंटर में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए नरेश बंसल ने कहा, जिस तरह युवाओं, मातृशक्ति, पूर्व सैनिक, सर्व समाज समेत देवभूमि के सभी वर्गों ने लाखों की संख्या में पहुंचकर अपना आशीर्वाद प्रधानमंत्री मोदी को दिया उसके लिए सभी का पार्टी बहुत-बहुत आभार व्यक्त करती है। उन्होंने कहा, आईडीपीएल मैदान में जिस तरह का सैलाब उमड़ा, वह दर्शाता है कि लोकतंत्र के महापर्व में देवभूमि पूरी तरह भाजपामय हो गई है। इससे पहले रुद्रपुर की रैली के बाद से समूचे मानसखंड और तराई के मैदानों में विकसित भारत निर्माण के पक्ष में लहर बह रही है। वहीं केदारखंड सहित समूची धर्मनगरी का ये रैला देखने के बाद, उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव में उतरे प्रधानमंत्री मोदी के पांचों सिपाहियों की प्रचंड जीत को दर्शाता है । उन्होंने कहा, यूं तो प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार ने जिस तरह ऐतिहासिक एवं युग परिवर्तनकारी कार्य किए हैं। उससे देवभूमि की जनता ने मोदी को आशीर्वाद देने का मन पहले से ही बनाया हुआ था। लेकिन मोदी के प्रेरणाप्रद एवं ओजस्वी भाषण के बाद सभी सीटें 75 फीसदी से अधिक मतों से जीतना भी अब निश्चित हो गया है।
बंसल ने पार्टी के आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के शंखनाद के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित पार्टी के बड़े नेता देवभूमि पहुंचकर मार्गदर्शन कर रहे हैं। उनके विचारों और मार्गदर्शन को जन-जन तक पहुंचाने के लिए संगठन तय योजना और रणनीति के अनुसार बूथ स्तर तक सक्रिय होकर काम कर रहा है। पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता के सामने लक्ष्य स्पष्ट है, जी तोड़ मेहनत से प्रदेश के सभी पोलिंग स्टेशनों पर कमल खिलाना और मोदी को प्रचंड बहुमत के साथ तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना।
बंसल ने कांग्रेस पार्टी पर लगातार भ्रम, झूठ एवं अफवाह फैलाने की राजनीति करने का आरोप लगाया। साथ ही कटाक्ष किया कि आज जिस तरह अनर्गल, बेबुनियाद आरोपों पर उतर आई है वो स्पष्ट करता है कि कांग्रेस पार्टी ने अपनी हार स्वीकार ली है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यहां सवाल सिर्फ कांग्रेस की हार का नही है, क्योंकि भाजपा तो पहले ही अनेकों बार स्पष्ट कर चुकी है कि हमारे लिए ये चुनाव किसी को हराने का नही, बल्कि विकसित और समृद्ध भारत के निर्माण के लिए अधिकांश देशवासियों को साथ लाने का है। ये चुनाव अपने पिछले सभी चुनावों में मिली जीत की लकीर और अधिक बड़ा करने का है।
बंसल ने कांग्रेस नेत्री प्रियंका वाड्रा के दौरे पर तंज कसते हुए कहा, चलो उनके किसी पहले बड़े नेता ने तो कल उत्तराखंड में जनता के सामने आने का साहस किया है। अब चूंकि उनकी आने वाली नेता प्रियंका वाड्रा भी महिला हैं लिहाजा चंद महत्वपूर्ण सवालों का जवाब तो उन्हें कल के अपने कार्यक्रमों में देना ही चाहिए। पहला, मोहब्बत की दुकान चलाने का दावा करने वालों को सनातन संस्कृति से इतनी नफरत क्यों है ? उनके नेता और सहयोगी पार्टियां, सनातन धर्म के नाश की बात तो करते ही थे अब उनके भाई सनातनियों की आराध्य शक्ति को भी नष्ट करने की बात का दुस्साहस करते हैं। क्यों वे मां धारी देवी, मां चंद्रबनी, मां जालपा देवी, मां सरकुंडा देवी, मां मनसा देवी, मां चंडी देवी जैसी आदि अनेक मां शक्तियों से नफरत करते हैं ?
पत्रकार वार्ता में प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी, सह मीडिया प्रभारी राजेंद्र नेगी, प्रदेश प्रवक्ता सुनीता विद्यार्थी, कमलेश रमन, संपर्क प्रमुख राजीव तलवार प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
Hey I know this is off topic but I was wondering if you knew of any widgets I could add to my blog that automatically
tweet my newest twitter updates. I’ve been looking
for a plug-in like this for quite some time and was hoping maybe you would have some experience with something like this.
Please let me know if you run into anything.
I truly enjoy reading your blog and I look forward to your
new updates.
My family members every time say that I am killing my time here at web, but
I know I am getting knowledge all the time by reading thes
fastidious content.