नशे में धुत भाई ने छोटे भाई को उतारा मौत के घाट

0
135

अब्दुल सत्तार
पिरान कलियर (महानाद) : इमलीखेड़ा चौमपुर तुर्रा गाँव में देर रात शराब के नशे में धुत बड़े भाई ने अपने सगे भाई को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद गाँव में अफरा तफरी का माहौल बना रहा। कत्ल की सूचना पर कलियर पुलिस ने मौके पर जाकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिये सिविल हॉस्पिटल भेज दिया। पुलिस ने हत्यारे भाई को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है।

कलियर थाना प्रभारी जगमोहन रमोला ने बताया कि हकीमपुर तुर्रा गाँव में एक भाई सुक्कड़ द्वारा अपने भाई की पत्नी से शराब के नशे में खाना मांगने पर मारपीट हो गई थी। जिसमे बड़े भाई सुक्कड़ ने शराब के नशे में अपने छोटे भाई धर्मपाल पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे वह घायल हो गया। ग्रामीणों घायल को हॉस्पिटल में लेकर जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत गई। आरोपी भाई को गिरफ्तार कर इसके विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई शुरु की जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here