सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : पुलिस एवं साईं कृपा फाउंडेशन नशा मुक्ति केंद्र द्वारा कोतवाली रामनगर में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें दर्जनों युवा शामिल हुए। गोष्ठी में कोतवाल अबुल कलाम ने युवाओं को बताया कि नशा एक खतरनाक बीमारी है। इस से दूर रहें। यह इंसान के शरीर को अंदर से खोखला कर देता है। आज हमारी युवा पीढ़ी नशे की गिरफ्त में आ चुकी है जो एक चिंता का विषय है।
इस दौरान नशा मुक्ति केंद्र की काउंसलर कोमल शर्मा ने भी गोष्ठी में आए युवकों को नशा मुक्ति के बारे में बताया एवं उन्हें नशे से दूर रहने के साथ- ही साथ नशे से कैसे बचाव किया जा सकता है इसकी भी जानकारी दी।
इस दौरान एसएसआई जयपाल सिंह चौहान, एसआई बीरेंद्र सिंह बिष्ट, कान्स्टेबल गगन भंडारी, सुभाष चौधरी, कोमल शर्मा, अजय पाल, राहुल दीप, अमनदीप आदि मौजूद थे।
गोष्ठी के दौरान फरीद, अजय पाल, विक्की, राहुल सागर, तुषार, पवन, करण आर्य, कुणाल सागर, करण बिष्ट दीवान चंद, मनीष, पंकज चंद, रितिक कुमार, आशु आदि युवक मौजूद थे।