नशे के तस्करों पर पुलिस का प्रहार, 106.90 ग्राम स्मैक के साथ एक गिरफ्तार

0
350

लालकुआं (महानाद) : पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने 106.90 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 01 व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

बता दें कि एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट द्वारा छात्र/युवाओं को नशे से बचाने के लिए जनपद के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में नशे की अवैध तस्करी तथा युवाओं में बढ़ रहे नशे की रोकथाम करने हेतु लगातार चैकिंग अभियान चलाते हुये कठोर कार्यवाही करने के निर्देश पर एसपी सिटी हल्द्वानी, एसपी यातायात/अपराध नैनीताल जगदीश चंद्र के निर्देशन में तथा प्रभारी निरीक्षक लालकुआं के नेतृत्व में दिनांक 23/12/2021 को थाना लालकुआं पुलिस व एसओजी टीम नैनीताल द्वारा चैकिंग यातायात/ मादक पदार्थ के दौरान सुभाषनगर बैरियर से 100 मीटर सड़क पार, घोड़ानाला की तरफ लालकुआं से नासिर उर्फ गुड्डू (40 वर्ष) पुत्र अशरफ निवासी ग्राम अफजलगढ़, थाना शहजादनगर, रामपुर, उत्तर प्रदेश के कब्जे सें 106.90 ग्राम अवैध स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया गया।

लालकुआं कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किया गया नासिर अधिक पैसा कमाने के लालच में स्मैक के धन्धे में लगभग 6-7 महीने से लिप्त था तथा अपने साथी मेहराज पुत्र गुलाम निवासी ग्राम जूठिया, थाना शहजादनगर, रामपुर, उ.प्र. से स्मैक खरीदकर हल्द्वानी, लालकुआं, अल्मोड़ा तथा पिथौरागढ के छात्रों एवं युवाओं को स्मैक बेचता है। गिरफ्तार व्यक्ति के विरुद्व कोतवाली लालकुआं में मुकदमा अपराध संख्या 437/2021 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया।

उपरोक्त प्रकरण में पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु डीआईजी कुमायूं परिक्षेत्र, नैनीताल नीलेश आनंद भरणे द्वारा 2500/- रुपये तथा एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट द्वारा 2500/- रुपये नगद पारितोषिक देने की घोषणा की गई है।

पुलिस टीम में कोतवाल लालकुआं संजय कुमार, एसआई जगदीप सिंह नेगी, कां. गोविन्द सिंह, प्रभारी एसओजी नन्दन सिंह रावत, कां. त्रिलोक सिंह तथा कुन्दन कठायत शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here