काशीपुर : नशे की लत पूरा करने के लिए करते थे चोरी, माल खरीदने वाली महिला सहित तीन गिरफ्तार

0
505

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : पुलिस ने क्षेत्र में हुई दो चोरियों का खुलासा करते हुए एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी गये सोने-चांदी के जेवर, एलईडी टीवी सहित लाखों की नकदी बरामद कर जेल भेज दिया। अभी एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

मामले का खुलासा करते हुए एएसपी एपी कोंडे ने बताया कि 23 जनवरी 2021 को रेलवे कालोनी, आवास विकास निवासी सुनील कुमार पुत्र लक्ष्मण सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि चोरों ने उसके घर में रखी अलमारी का ताला तोड़ कर सोने-चांदी के जेवर सहित नकदी चोरी कर ली है। इसके बाद 13 फरवरी 2021 को आवास विकास, निवासी रीना पत्नी मुनेश कुमार ने भी तहरीर देकर बताया था कि उसके घर का ताला तोड़ कर सेफ में रखे सोने-चांदी के जेवर तथा नकदी अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिये है। पुलिस ने दोनों ही मामलों में एफआईआर दर्ज कर मामलों की जांच शुरू कर दी थी।

एएसपी/सीओ अक्षय प्रहलाद कोंडे ने बताया कि पुलिस ने घटना स्थल के आस-पास लगे लगभग 150 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और कई संदिग्धों से पूछताछ की गई। जिसके बाद चोरी की घटना में ग्राम डौंगपुरी, गदरपुर निवासी आबिद हुसैन पुत्र मौ. हुसैन का नाम प्रकाश में आने पर पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर आबिद को गिरफ्तार कर लिया। जब आबिद से कड़ी पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसे नशे की लत है और अपनी लत को पूरा करने के लिये उसने अपने साथी राहुल के साथ काशीपुर में चोरी की घटनाओं को अंजाम देना दिया है। काशीपुर से चोरी किये गये सामान को उन्होंने जिला मुरादाबाद के मौहल्ला बरबलान निवासी मौ. निसार व उसकी पत्नी हसीन जहां को बेचा है।

जिस पर पुलिस ने मौ. निसार तथा उसकी पत्नी हसीन जहां को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक एलईडी टीवी, एक कुल्हा चांदी, तीन जोड़ी पाजेब, एक सोने की अंगूठी, एक कम्बल का कवर तथा 3 लाख 27 हजार 750 रूपये नकद बरामद कर लिये। पुलिस ने सभी आरोपियों का चालान कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।

पुलिस टीम में कोतवाल संजय पाठक, एसएसआई देवेन्द्र गौरव, एसआई जितेन्द्र कुमार, जावेद मलिक, कां. भुवनेश्वर सिंह, लक्ष्मण सिंह, सुनील तोमर, दीवान बोरा, जगमोहन सिंह, धना देवी, कैलाश तोमक्याल व गिरीश काण्डपाल शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here