नटराज नृत्य कला केंद्र का वार्षिक परीक्षा पुरुस्कार तथा रंगोत्सव कार्यक्रम सम्पन्न

0
239

हलद्वानी (महानाद) : नटराज नृत्य कला केंद्र द्वारा, 14 मार्च को वार्षिक परीक्षा पुरुस्कार तथा रंगोत्सव कार्यक्रम आयोजन जंगल फिएस्टा कुसुमखेड़ा में किया गया। आयोजन के आरम्भ में मुख्य अतिथि आरएफसी हरवीर सिंह एवं विशिष्ट अतिथि लायंस क्लब हल्द्वानी ग्रीन सिटी के अध्यक्ष डॉ. प्रमोद अग्रवाल गोल्डी को पुष्प गुच्छ, निदेशिका वंदना शर्मा और डॉ. एमके शर्मा द्वारा दिया गया। निदेशिका वंदना शर्मा ने सभी को ‘फ़ूल देई’ पर्व की शुभकामनायें दीं।

इसके पश्चातसंस्थान के कत्थक विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना और गुरु वंदना की प्रस्तुति दी। संस्थान की निर्देशिका वंदना शर्मा ने बताया कि इस वर्ष 80 विद्यार्थियों ने कत्थक, संगीत और वादन में परीक्षा दी, जिसमें 64 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में सफल हुए।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आरएफसी हरवीर सिंह एवं विशिष्ट अतिथि लायंस क्लब हल्द्वानी ग्रीन सिटी के अध्यक्ष डॉ. प्रमोद अग्रवाल गोल्डी व नागेश दुबे, मोहन रावत, देवेन्द्र पंत, डॉ. नीरज वार्ष्णेय ने संगीत प्रभाकर में सुहानी शर्मा व वामा शर्मा को गोल्ड मैडल, चतुर्थ वर्ष में तन्वी नेगी को गोल्ड मैडल, द्वितीय वर्ष में तनिया मेवाड़ी को गोल्ड मैडल, प्रथम वर्ष में जिज्ञासा को गोल्ड मैडल और प्रवेशिका में रिषिका फुलेरा को गोल्ड मेडल दिया गया।

इसके साथ ही वर्ष भर चली ऑनलाइन प्रतियोगिताओं के पुरुस्कार दिए गए जिसमें ‘सेल्फी विद मदर’ में आरती शर्मा संग स्कन्दा शर्मा, ऋषिका फुलारा संग रिया फुलारा और बबिता खुल्बे संग रक्षिता खुल्बे को पुरुस्कार दिया गया। अगली प्रतियोगिता ‘पर्यावरण दिवस’ में दिव्यांशी, प्रियांशी,यशिका व कनिष्का और वैष्णवी दुबे को पुरुस्कार मिला। इसी में प्राची पांडेय और आभा पांडेय को चित्रकला में पुरुस्कार मिला। अगली प्रतियोगिता ‘स्वतंत्रता दिवस आयोजन’ में कविता, लाव्यणा देऊपा, रक्षिता खुल्बे, दृष्टि जोशी व तन्वी नेगी को पुरुस्कार मिला।

अगली प्रतियोगिता ‘स्वतंत्रता दिवस चित्र कला आयोजन’ में पलक शर्मा और स्कन्दा शर्मा ने पुरुस्कार लिया। ‘कारगिल विजय दिवस आयोजन’ में तपस्विनी पांडेय, आरध्या व प्राणवी ने पुरुस्कार लिया। ‘देशभक्ति फैन्सी ड्रेस आयोजन’ में इहिता जोशी व ऋषिका फुलारा ने पुरुस्कार लिया।

इसके बाद रंगोत्सव (होली मिलन) में नटराज वुमन क्लब से भावना वर्मा, दीपा शर्मा, रिया फुलेरा, शोभा नेगी, बबीता खुल्बे, आरती शर्मा आदि ने राधाकृष्ण होली पर नृत्य प्रस्तुति दी। डॉ. एमके शर्मा ने सभी सम्मानित अतिथिगणों, अभिवावकों और नटराज के सभी विद्यार्थियों को इस सफल आयोजन के लिए धन्यवाद प्रेषित को किया। अंत में सभी ने मिलकर फूलों वाली होली का आनंद लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here