काशीपुर : उदयराज के पास कार छीन कर भागे, मारपीट कर पत्नी से की छेड़छाड़

0
1659

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : कटोराताल क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने 4 लोगों के खिलाफ उसकी कार को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त करने और उसकी पत्नी के साथ छेड़छाड़ करने व जान से मारने की धमकी का आरोप गलाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

कटोराताल क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दिनांक 17.02.2024 को वह अपनी पत्नी व पुत्री के साथ कार से पंवार रिसोर्ट की तरफ जा रहा था, रात्रि के लगभग 8 बजे उसकी कार को प्रेक्षाग्रह के गेट के सामने कार संख्या यूके 06 केए 0017 के चालक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी।

व्यक्ति ने आरोप लगाया कि जब उसने कार के चालक से बात करनी चाही तो कार में बैठे हुए कार चालक सहित चारों व्यक्तियों ने उसकी कार में बैठी उसकी पत्नी के साथ अश्लील हरकत करते हुए छेड़खानी शुरू कर दी। जब उसने इसका विरोध किया तो उन्होंने गंदी-गंदी गालियां देते हुए मारपीट शुरु कर दी। जिस पर वह और उसकी पत्नी इन लोगों से बचने के लिए प्रेक्षागृह की तरफ भागे तो ये चारों लोग उसे भविष्य में मिलने पर जान से मारने की धमकी देते हुए उसकी गाड़ी व अपनी कार लेकर मौके से भाग गये।

व्यक्ति ने बताया कि उसने तुरन्त 112 नम्बर पर कॉल कर पुलिस को घटनाकी सूचना दी और अपनी गाड़ी की खोजबीन की तो पता चला कि ये लोग उसकी गाड़ी को मानपुर रोड पर स्थित उजाला हॉस्पिटल से आगे एक बिजली के खम्बे में गाड़ी को नुकसान पहुँचाने के उद्देश्य से टक्कर मार कर कार को वहां छोड़ कर भाग गये, जिससे उसकी गाड़ी में लगभग दो लाख रुपये का नुकसान हो गया हैै।

तहरीर के आधार पर पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ धारा 279, 354, 323, 504, 506, 427 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here