पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : नगर पालिका जसपुर का नया भवन बनकर तैयार हो गया है। ईओ शाहिद अली एवं नवनिर्वाचित चेयरमैन नौशाद सम्राट अब नए भवन में बैठकर नगर का कल्याण करेंगे।
आपको बता दें कि नगर पालिका परिषद का कार्यालय कोतवाली रोड, मेन बाजार में होने से नागरिकों को पार्किंग, जाम एवं अन्य भीड़ इत्यादि जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी शाहिद अली ने बताया कि तत्कालीन पालिका प्रशासन एवं बोर्ड के सदस्यों ने लपकना नदी के पुल के पास नए भवन बनाने का प्रस्ताव शासन को भेजा था। 1.51 करोड़ रुपए की संस्तुति मिलने के बाद लगभग चार बीघा भूमि पर नगर पालिका के नए भवन का निर्माण कार्य अपनी अंतिम दौर में चल रहा है। प्रथम फेज के कार्य में पार्किंग समेत 9 कमरे बनकर तैयार हो गए हैं, बकाया काम पूरा होते ही इस महीने के अंत में ठेकेदार द्वारा नया भवन पालिका को हैंड ओवर कर दिया जाएगा।
ईओ शाहिद अली ने बताया कि द्वितीय फेज में मीटिंग हॉल, चार कमरे, दो शौचालय, सड़क और पार्क आदि बनाए जाने की योजना है। द्वितीय फेज का भी शासनादेश हो चुका है, जल्द ही दूसरी किश्त की रकम भी पालिका के खाते में आ जाएगी। नए भवन बनने से पार्किंग की सुविधा मिलेगी, इसके अलावा पालिका के पुराने रजिस्टर, फाइलें एवं दस्तावेज भी सुरक्षित हो जाएंगे। पालिका के बाहर हाईवे के किनारे मिग 21 एयर क्राफ्ट विमान रखा है, जो पालिका के सौंदर्य को चार चांद लगा रहा है।