काशीपुर : आवास विकास में मिला बच्चे का भ्रूण, फैला रोष

0
1422

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : आवास विकास के कृष्णा नगर के ब्लॉक ए में एक बच्चे का भ्रूण मिलने से आमजन में रोष फैल गया।

आपको बता दें कि कल शाम आवास विकास क्षेत्र के कृष्णा नगर के ए ब्लॉक में एक बच्चे का भ्रूण मिलने से आसपास में रोष फैल गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे टांडा उज्जैन चौकी के एसआई कंचन ने भ्रूण का पंचनामा भरकर आज उसका पोस्टमार्टम करवाया।

मिली जानकारी के अनुसारमिला भ्रूण 4-5 माह का बताया जा रहा है। सीसीटीवी कैमरे में एक बुर्के वाली महिला उक्त भ्रूण को फेंकती नजर आ रही है। पुलिस ने भ्रूण फेंकने वाली की तलाश शुरु कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here