चोरी की बाइक व चाकू के साथ पकड़ा गया कुख्यात हिस्ट्रीशीटर बदमाश ‘ढक्कन’

0
533

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : पुलिस ने काशीपुर कोतवाली के कुख्यात हिस्ट्रीशीटर बदमाश ‘ढक्कन’ को उसके साथी के साथ गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की बाइक और चाकू बरामद किया है।

आपको बता दें कि दिनांक 11.04.2024 को चौकी प्रभारी टाण्डा उज्जैन मनोज जोशी एवं चौकी प्रभारी कटोराताल बिपुल जोशी, चीता मोबाइल पर तैनात कर्मचारियों के साथ गश्त कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें दो संदिग्ध व्यक्ति रात्रि में घूमते दिखाई दिये। जब पुलिसकर्मियों ने उनके पास जाकर देखा तो उसमें से एक चौकी टाण्डा उज्जैन एवं चौकी कटोराताल का कुख्यात हिस्ट्रीशीटर अमन उर्फ ढक्कन पुत्र अब्दुल रसीद निवासी लक्ष्मीपुर पट्टी, काशीपुर तथा दूसरा उसके साथी अमन चौधरी पुत्र नासिर निवासी लक्ष्मीपुर पट्टी, काशीपुर को चोरी की बिना नं. की स्प्लेंडर बाइक व एक चाकू के साथ गिरफ्तार कर उनके खिलाफ धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम बनाम अमन उर्फ ढक्कन आदि पंजीकृत किया गया।

अमन उर्फ ढक्कन के विरुद्ध काशीपुर कोतवाली में 9 मुकदमें दर्ज हैं।
1- एफआईआर नम्बर 310/22 धारा 392/411 भादवि
2- एफआईआर नम्बर 311/22 धारा 392/411 भादवि
3- एफआईआर नम्बर 312/22 धारा 392/411 भादवि
4- एफआईआर नम्बर 314/22 धारा 392/411 भादवि
5- एफआईआर नम्बर 83/23 धारा 379/411/34 भादवि
6- एफआईआर नम्बर 139/23 धारा 379/411/34 भादवि
7- एफआईआर नम्बर 140/23 धारा 386/504/506 भादवि
8- एफआईआर नम्बर 194/24 धारा 379/411 भादवि
9- एफआईआर नम्बर 197/24 /21 धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम

पुलिस टीम में कोतवाल आशुतोष कुमार सिंह, एसएसआई सतीश कुमार शर्मा, एसआई मनोज जोशी, बिपुल जोशी, हे.कां. हरीश चन्द्र, कां. प्रेम कनवाल तथा गौरव सनवाल शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here