अब आईएएस वरुणा अग्रवाल के हाथ में काशीपुर की कमान, कुल 6 संयुक्त मजिस्ट्रेट के ट्रांसफर

1
2687

देहरादून (महानाद) : शासन ने काशीपुर के संयुक्त मजिस्ट्रेट के पद पर आईएएस वरुणा अग्रवाल को तैनाती दे दी है। वे अभी रानीखेत की संयुक्त मजिस्ट्रेट थीं। वरुणा 2020 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। उनहोंने यूपीएससी परीक्षा में देश में 38वीं रैंक प्राप्त की थी। उन्होंने देश के प्रतिष्ठित सिम्बायोसिस इंस्टिट्यूट ऑफ पुणे से एलएलबी भी किया है।

आपको बता दें कि शासन ने कुल 6 संयुक्त मजिस्ट्रेट के ट्रांसफर किये हैं –
1. आईएएस वरुणा अग्रवाल को संयुक्त मजिस्ट्रेट अल्मोड़ा से संयुक्त मजिस्ट्रेट काशीपुर बनाया गया है।
2. संयुक्त मजिस्ट्रेट पिथौरागढ़ आईएएस आशीष कुमार मिश्रा को संयुक्त मजिस्ट्रेट हरिद्वार बनाया गया है।
3. संयुक्त मजिस्ट्रेट आईएएस अनामिका को संयुक्त मजिस्ट्रेट देहरादून बनाया गया है।
4. बाध्य प्रतिक्षा में रखे गये आईएएस दीपक रामचन्द्र सेठ को संयुक्त मजिस्ट्रेट पौड़ी बनाया गया है।
5. बाध्य प्रतिक्षा में रखे गये आईएएस राहुल को संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत बनाया गया है।
6. बाध्य प्रतिक्षा में रखे गये आईएएस आशिमा गोयल को संयुक्त मजिस्ट्रेट नैनीताल बनाया गया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here