उत्तराखंड में नीट और जेईई के लिए अब मिलेगी ऐसे मुफ्त कोचिंग, जानें योजना…

0
511

अगर आप में मंजिल पाने का हौसला है और आप नीट और जेईई की तैयारी करना चाहते है तो आपके लिए अच्छी खबर है। आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी छात्र छात्राओं को नीट और जेईई की कोचिंग मुफ्त पाने का सुनहरा मौका मिलने वाला है। अगले महीने से सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को जेईई और नीट की  मुफ्त कोचिंग मिलेगी। आइए जानते है किसे और कैसे…

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार उत्तराखंड शिक्षा विभाग और अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन  के बीच समझौता पत्र पर हस्ताक्षर हुए। शिक्षा विभाग की ओर से राज्य परियोजना निदेशक बंशीधर तिवारी और फाउंडेशन की ओर से कार्यक्रम निदेशक संयुक्ता चतुर्वेदी ने इस एमओयू पर हस्ताक्षर किए है। बताया जा रहा है कि अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन रुरल इंडिया सपोटिंग ट्रस्ट के सहयोग से शिक्षा विभाग सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को जेईई और नीट की मुफ्त कोचिंग दिलाएगा।

बताया जा रहा है कि इस योजना की शुरूआत में राज्य के पांच जिलों देहरादून, चंपावत, पौड़ी, ऊधमसिंह नगर और अल्मोड़ा जिले से की जाएगी। योजना के तहत कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राओ को कोचिंग दी जाएगी। इसमें फैकल्टी फाउंडेशन की होगी। इसके लिए हर चयनित जिले से आठ छात्रों को कोचिंग दी जाएगी। साथ ही डायट में तीन सौ शिक्षकों को भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। ताकि शिक्षक अपने स्कूलों में छात्र-छात्राओं को मुफ्त कोचिंग दे सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here