रिम्पी बिष्ट
हल्दूचौड़ (महानाद) : लाल बहादुर शास्त्री राजकीय महाविद्यालय हल्दूचैड़ में राष्ट्रीय सेवा योजना भारत सरकार के तत्वावधान में नमामि गंगे, स्वच्छता, वृक्षारोपण एवं अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति गांवों में जन जागरूकता कार्यक्रमों के साथ एकदिवसीय शिविर का शुभारंभ हुआ।
प्राचार्य प्रोफेसर डॉक्टर मनोहर सिंह मुनौला के दिशा निर्देशन में वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. जयचंद्र कुमार गौतम ने एनएसएस स्वयंसेवियों को राष्ट्र के विकास में पूर्ण मनोयोग से सहयोग करने एवं पर्यावरण, वाणिकी और नमामि गंगे परियोजना के लिए प्रेरित किया। डॉ. गीता तिवारी ने स्वयंसेवियों को संवैधानिक अधिकारों और कर्तव्यों के साथ केन्द्र व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की।
डॉ. मनोज कुमार जोशी ने एनएसएस स्वयंसेवियों को नए उत्साह, लगन और ईमानदारी के साथ अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर होने के लिए प्रेरित किया। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. हेम चन्द्र पाण्डे द्वारा स्वयंसेवियों को सामान्य एवं विशेष शिविरों, रक्तदान, वृक्षारोपण, स्वच्छता, जन-जागरूकता, पर्यावरण, नमामि गंगे और व्यक्तित्व विकास की जानकारी के साथ ही सामान्य और विशेष शिविरों को एकजुटता के साथ सफल बनाने को प्रेरित किया।
इस मौके पर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवी एवं राकेश कुमार, जयपाल, नितीश कुमार धारियाल, पंकज जोशी, उमाशंकर दुमका, गणेश दत्त जोशी आदि उपस्थित थे।