रिम्पी बिष्ट
हल्दूचौड़ (महानाद) : लाल बहादुर शास्त्री राजकीय महाविद्यालय हल्दूचौड़ के एनएसएस स्वयंसेवियों ने भारत सरकार एवं उत्तराखण्ड सरकार के निर्देशानुसार प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. मनमोहन सिंह मुनौला के दिशा निर्देशन में एकदिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना सामान्य शिविर के तहत लोगों को गांवों और शहरों में जागरुक करने के लिए ‘मेरा मास्क, मेरा अभिमान’, सामाजिक दूरी, कोविशील्ड वैक्सीनेशन, स्वच्छता, आजादी का अमृत महोत्सव और नमामि गंगे परियोजना आदि के लिए रैली एवं शपथ का आयोजन किया गया।
असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. गीता तिवारी द्वारा स्वयंसेवियों को एनएसएस शिविरों के माध्यम से गांवों और शहरों में केन्द्र सरकार और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के प्रति जन जागरुकता रैलियों को आयोजित करने के लिए प्रेरित किया। डॉ.मनोज कुमार जोशी ने स्वयंसेवियों को राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास में रैलियों के महत्व को बताया। कार्यक्रम का विधिवत आयोजन एवं संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. हेम चंद्र पांडे ने करते हुए स्वयंसेवियों को सामान्य शिविरों एवं विशेष शिविरों में पूर्ण मनोयोग से प्रतिभाग करते हुए कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए प्रेरित किया।
राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों द्वारा हल्दूचौड़ बाजार, डूंगरपुर, बच्चीधर्मा एवं दीना ग्रामसभा में जन जागरूकता रैली के माध्यम से लोगों को मेरा मास्क मेरा अभिमान, स्वच्छता, सामाजिक दूरी, कोविशील्ड वैक्सीनेशन, आजादी का अमृत महोत्सव और नमामि गंगे परियोजना आदि के लिए जन जागरूक करते हुए शपथ ली गई।
इस अवसर पर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के समस्त स्वयंसेवी, राकेश कुमार, गणेश दत्त जोशी, उमाशंकर दुम्का, जयपाल आदि कर्मचारी एवं नितीश कुमार धारियाल उपस्थित रहे।