न्यूड फिल्म बनाकर पुरुषों को करते थे ब्लैकमेल, 4 महिला तथा एक पुरुष गिरफ्तार

0
648

 गुजरात के व्यापारी को अपने जाल में फंसाकर उसे ब्लैकमेल कर अपने खाते में डलवा लिए 80 लाख रुपए 

गाजियाबाद (महानाद) : पुलिस ने सोशल नेटवर्किंग साइट पर न्यूड वीडियो बनाकर पुरुषों को ब्लैकमेल करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चार महिला तथा एक पुरुष को गिरफ्तार किया है।

मामले की जानकारी देते हुए नंदग्राम थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि पकड़ा गया गिरोह ेजतपचबींज.बवउ नाम से वेबसाइट चलाता है। ये लोग इस वेबसाइट का एडवरटाइजमेंट ओएलएक्स पर देते हैं। इसके द्वारा महिलाओं को दोस्त बनाकर उनसे मनचाही बातें करने का झांसा दिया जाता था। लोग इनके झांसे में आकर वेबसाइट के जरिए महिलाओं से संपर्क साधते थ। फिर ये महिलाएं पहले ग्राहक से सामान्य बातें करती थीं और फिर उनको अपने जाल में फंसाकर अश्लीलता पर उतर आती थीं। ये महिलाएं न्यूड फोटो का आदान-प्रदान करने के बाद ग्राहक से न्यूड वीडियो कॉल करवाती थीं। जैसे ही कस्टमर वीडियो कॉल करता था। तो ये महिलायें स्क्रीन रिकॉर्डर के माध्यम से कॉल रिकॉर्ड कर लेती थीं। और फिर इसके बाद ब्लैकमेलिंग का खेल शुरू हो जाता था। ग्राहक के न्यूड वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल कर उससे रुपए वसूले जाते थे।

इस गिरोह ने इसी तरह गुजरात के एक व्यापारी को अपने जाल में फंसाकर उसे ब्लैकमेल कर अपने खाते में 80 लाख रुपए डलवा लिए। जिसके बाद भी इन लोगों का पेट नहीं भरा और ये व्यापारी से और रुपये मांग रहे थे। जिसके बाद व्यापारी ने गाजियाबाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जिस बैंक खाते में पैसे डाले थे, उसके जरिए इस गिरोह के सदस्यों को पकड़ लिया। पुुलिस को इस गिरोह के कई और बैंक खातों की जानकारी मिली है। जिनमें अब तक करोड़ों रुपए के ट्रांजैक्शन हो चुके हैं।

पुलिस ने नंदग्राम थाना प्रभारी अमित कुमार तथा साइबर सेल प्रभारी सुमित कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए योगेश गौतम निवासी मरियम नगर, नंदग्राम, योगेश की पत्नी सपना, निकिता निवासी सिहानी गेट, निधि निवासी कोतवाली और प्रिया निवासी प्रेमनगर, कोतवाली गाजियाबाद को गिरफ्तार कर इनके पास से 4 मोबाइल, एक चेक, तीन चेक बुक, 3 एटीएम कार्ड, 6 वेब कैमरे, 6 लैपटॉप, 50 लेडीज अंडरगारमेंट आदि सामान बरामद किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here