spot_img
Saturday, January 10, 2026
spot_img

कार्रवाई : खराब सड़क के लिए जिम्मेदार अधिकारी सस्पेंड

हरिद्वार (महानाद) : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत भ्रष्टाचार पर सख्त कार्रवाई करते हुए डीएम हरिद्वार ने विकास खंड लक्सर की ग्राम पंचायत अकौढ़ा खुर्द में सड़क निर्माण में घटिया सामग्री इस्तेमाल करने के मामले में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी शंकरदीप को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया।

मामले की जानकारी देते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी अतुल प्रताप सिंह ने बताया कि जांच में पाया गया कि राज्य वित्त आयोग के अनुदान से बनी सीसी सड़क की गुणवत्ता बेहद खराब है। सहायक जिला पंचायत राज अधिकारी की रिपोर्ट में यह भी सामने आया कि सड़क किनारे बनी नाली बिना लेवलिंग और उचित योजना के सीधे सीसी मार्ग के ऊपर बनाई गई, जिससे पानी और कीचड़ भरने की समस्या उत्पन्न हुई। उन्होंने बताया कि निर्माण के दौरान ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, कनिष्ठ अभियंता और अन्य पंचायत अधिकारियों ने निरीक्षण नहीं किया, जिससे सड़क की गुणवत्ता प्रभावित हुई।

शिकायतकर्ता सुमित कुमार ने आरोप लगाया कि जांच को प्रभावित करने के लिए उसी खराब सड़क पर नई सीसी लेयर डाल दी गई है। इस पर सहायक विकास अधिकारी (पं.) लक्सर ने मौके का निरीक्षण कर शिकायत को सही पाया। जिसके बाद ग्राम पंचायत विकास अधिकारी शंकरदीप को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया।

डीएम मयूर दीक्षित ने कहा कि भ्रष्टाचार और लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शासन की मंशा के अनुरूप पंचायत स्तर तक पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।

Related Articles

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles