आरटीओ रोड नहर कवरिंग के लिए अधिकारियों ने किया निरीक्षण

0
327

कालाढूंगी (महानाद) : आरटीओ रोड नहर कवरिंग के लिए विधायक प्रतिनिधि ने नगर निगम आयुक्त पंकज उपाध्याय, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अशोक कुमार चौधरी तथा विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता डीडी पांगती के साथ आरटीओ रोड नहर कवरिंग क्षेत्र का भ्रमण किया।

बता दें कि कालाढूंगी विधानसभा की आरटीओ रोड चीनपुर नहर कवरिंग क्षेत्र में पिछले वर्ष तत्कालीन शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत के प्रयासों से लगभग तीन करोड़ उनतीस लाख रुपए नहर पाट कर सड़क निर्माण, बिजली एवं पेयजल की लाइनों को शिफ्ट करने हेतु स्वीकृत हुए थे लेकिन तकनीकी समस्याओं की वजह से यह पैसा अवमुक्त नहीं हो पाया था। लेकिन विगत माह विधायक बंशीधर भगत के देहरादून प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात के बाद इस कार्य की तकनीकी दिक्कतों का समाधान कर दिया गया था।

विधायक प्रतिनिधि विकास भगत ने भ्रमण के दौरान लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अशोक कुमार चौधरी से तत्काल 3 दिन के भीतर टेंडर जारी करने को कहा। नहर क्षेत्र में सड़क निर्माण होने तक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के अनुपालन में सड़क को गड्ढा मुक्त करने को निर्देशित किया गया।

वहीं, विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता डीडी पांगती से लोक निर्माण विभाग से सामंजस्य बनाकर बिजली लाइनों को शिफ्ट करने की कार्ययोजना बना कर और उसको अमल में लाने के निर्देश दिये।

इस अवसर पर सहायक अभियंता विद्युत विद्याभूषण जोशी, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग ललित तिवारी, अवर अभियंता एसएस मर्ताेलिया, पार्षद धीरज पाण्डेय, पार्षद बीडी जोशी, मंडल महामंत्री सुरेश गौड़, अवर अभियंता विद्युत विनोद शाह, अवर अभियन्ता एलएम सती, प्रधान मनीष आर्य, मनमोहन पाण्डेय, रमेश पाण्डेय, रमेश जोशी, राजू पाण्डेय, पंकज मालरा आदि उपस्थित थे।